New Delhi, 10 जुलाई . महादेव को प्रिय श्रावण मास का शुभारंभ Friday से हो रहा है, जिसे लेकर शिव भक्तों में उत्साह है. इस मास में भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व है. यह महीना भगवान शिव की पूजा, आराधना के लिए विशेष माना गया है.
श्रावण मास में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस मास में शिवलिंग पर जल चढ़ाना, बिल्व पत्र अर्पित करना और रुद्राभिषेक करना विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है.
‘सावन Monday का व्रत’ हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, खासकर भगवान शिव के भक्तों के लिए. यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और Monday का दिन उन्हें अत्यंत प्रिय है.
मान्यता है कि सावन के Monday का व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. अविवाहित लड़कियों को मनपसंद वर की प्राप्ति होती है और विवाहित महिलाओं को सुखद वैवाहिक जीवन और संतान सुख का आशीर्वाद मिलता है.
Monday के दिन भगवान शिव को गंगाजल, दूध, घी, शक्कर के साथ अबीर, इत्र, अक्षत (चावल के साबूत दाने) समेत अन्य पूजन सामग्री अर्पित करनी चाहिए. इसके साथ ही चीनी और दूध समेत सफेद चीजों का दान करना चाहिए. घर में या मंदिर में रुद्राभिषेक करने का भी विशेष प्रावधान है.
भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर फिर मंदिर या पूजा स्थल को साफ करें. एक चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाकर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा को स्थापित करें, गंगाजल और दूध से अभिषेक करें, और बिल्वपत्र, चंदन, अक्षत, फल और फूल चढ़ाएं. लेकिन एकादशी के दिन भगवान शिव को अक्षत नहीं चढ़ाना चाहिए.
भोलेनाथ की पूजा के साथ ही माता पार्वती की भी पूजा करनी चाहिए. माता को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं. इसके साथ ही भगवान शिव का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें और दीपक जलाकर भगवान शिव की आरती करें. इसके बाद ‘ओम नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करना चाहिए. व्रत के बाद, गरीबों, ब्राम्हणों के साथ ही जरूरतमंदों को दान करना चाहिए.
उत्तर भारत में सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. वहीं, इस बात का विशेष ध्यान रहे कि भारत के कुछ क्षेत्रों, जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और गोवा जैसे दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों में, अमांत कैलेंडर का पालन किया जाता है. जिस वजह से इन क्षेत्रों में सावन का महीना 25 जुलाई से शुरू होगा और इसका समापन 23 अगस्त को होगा.
–
एनएस/केआर
The post भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सावन में करें ये खास उपाय, मिलेगा आशीर्वाद first appeared on indias news.
You may also like
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के मतदाताओं की असुविधाओं और व्यवस्थागत समस्याओं का संज्ञान लिया है : दीपांकर भट्टाचार्य
भाषा को लेकर हिंसा निश्चित रूप से गलत लेकिन स्थानीय भाषा का होना चाहिए सम्मान: अन्नू कपूर
अंग्रेजी भाषा के साहित्यकार अमिताभ घोष, जिन्होंने अनूठी लेखनी के जरिए बनाई पहचान
भगवान राम, कृष्ण और शंकर के बिना भारत का पत्ता भी नहीं हिल सकता : सीएम योगी
8th Pay Commission 2026: सरकारी नौकरी वालों को जल्द मिलने वाला है बड़ा तोहफा, सैलरी में आएगा इतना ज़बरदस्त उछाल!