मुंबई, 17 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं चला. इसके बावजूद उन्होंने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कराया. वह आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के 33वें मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए युवा अभिषेक शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी के क्रम को संभाल रहे हैं. मुंबई के खिलाफ उन्होंने 29 गेंदों पर 28 रन बनाकर इस उपलब्धि को हासिल की.
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, ट्रेविस ने 575 गेंदों में अपने 1000 रन पूरे किए और वह आंद्रे रसेल (545) के बाद दूसरे स्थान पर रहे. आईपीएल इतिहास में सबसे कम गेंदों में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में हेनरिक क्लासेन तीसरे स्थान पर हैं. क्लासेन ने 594 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि भारत के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग 604 गेंदों में 1000 रन बनाने के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल 610 गेंदों में 1000 रन पूरे किए.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान ट्रेविस हेड हार्दिक पांड्या की गेंद पर बाउंड्री के पास कैच आउट हुए. लेकिन, पांड्या की यह गेंद नो-बॉल थी. इसके बावजूद हेड इस मौके को नहीं भुना पाए. वह 29 गेंदों पर 28 रन बनाकर विल जैक्स की गेंद पर मिशेल सेंटनर को कैच देकर आउट हुए.
31 वर्षीय ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 के लिए एसआरएच द्वारा चुने जाने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया है. वह आईपीएल इतिहास में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 99वें बल्लेबाज हैं.
अब तक 32 मैचों में उनके नाम 37.25 की औसत और 174.06 की स्ट्राइक रेट से 1014 रन दर्ज हैं. अपने 32वें मैच के अंत तक उन्होंने अब तक 578 गेंदों का सामना किया है और आईपीएल में अब तक एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं.
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली सबसे आगे हैं, जिन्होंने अब तक 258 मैचों में 8252 रन बनाए हैं. शिखर धवन 6769 के साथ दूसरे और रोहित शर्मा 262 मैचों में 6684 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
Scorching Heatwave Grips Madhya Pradesh: Temperatures Soar Beyond 44°C in Several Districts
Sinthan Top Closed for Traffic Due to Heavy Snowfall on NH 244: Two-Day Suspension Announced
छत्तीसगढ़ में प्रेमी ने पुलिस से गर्लफ्रेंड की मांग की, खुदकुशी की दी धमकी
हरियाणा में राशन कार्ड धारकों के लिए नई चुनौतियाँ
वास्तु शास्त्र में भोजन से जुड़ी अहम बातें: बेड पर खाने से क्यों आती है दरिद्रता और अशांति