ग्रेटर नोएडा, 18 जुलाई . अमेरिका की ओर से द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को आतंकी संगठन घोषित करने पर रक्षा विशेषज्ञों ने इसे भारत की जीत बताई है.
रक्षा विशेषज्ञ संजय कुलकर्णी ने Friday को से बात की. उन्होंने कहा कि अमेरिका की घोषणा भारत की एक बड़ी जीत है. अमेरिका ने टीआरएफ को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया है. इसी टीआरएफ ने शुरुआत में पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी और बाद में खुद को इससे अलग करने की कोशिश की थी. अमेरिका ने इसे आतंकी संगठन घोषित किया है. यह साफ दर्शाता है कि पाकिस्तान आतंकवाद का सौदागर है. वह अपने यहां आतंकियों को पनाह देता है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम का बदला लिया और आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का ही हाथ था.
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने साफ कर दिया है कि टीआरएफ एक आतंकी संगठन है और इसकी मदद करने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा.
रक्षा विशेषज्ञ कर्नल (सेवानिवृत्त) शिवदान सिंह ने बताया कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के माध्यम से शिखर सम्मेलनों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहलगाम आतंकी हमले के गंभीर मुद्दे को उठाया गया. भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों में गया और बताया कि कैसे पहलगाम आतंकवादी हमले में टीआरएफ का हाथ था. टीआरएफ ने खुद हमले की जिम्मेदारी ली थी.
रक्षा विशेषज्ञ के अनुसार, हाल के दिनों में भारत-पाकिस्तान के बीच जिस तरह का माहौल रहा और उसमें अमेरिका की भूमिका से भारत के साथ इमेज खराब हुई थी, उस इमेज को ठीक करने के लिए टीआरएफ को अमेरिका ने आतंकी संगठन घोषित किया है.
–
डीकेएम/डीएससी
The post टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करना भारत की बड़ी जीत: रक्षा विशेषज्ञ first appeared on indias news.
You may also like
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 6 नक्सली ढेर, सीएम विष्णु देव साय बोले- नक्सलमुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प मजबूत
TRF पर अमेरिकी प्रतिबंध से बौखलाया पाकिस्तान, भारत को जमकर कोसा, बोला- हम आतंकवाद के खिलाफ
राजस्थान में भ्रष्टाचार पर ACB की सर्जिकल स्ट्राइक: रिश्वत लेते पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, पकड़े जाने पर फेंक दिए रूपए
शिवपुरी में सिंध नदी उफान पर, अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोले गए
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत