Next Story
Newszop

सरकारी आवास खाली करने को लेकर गरमाई सियासत, बेनीवाल ने भाजपा सरकार पर लगाया आरोप

Send Push

जयपुर, 4 जुलाई . राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल को सरकारी आवास खाली करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की ओर से नोटिस जारी किया गया है. इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश की राजनीति में घमासान मच गया है.

हनुमान बेनीवाल ने इस कार्रवाई को सरकार की “राजनीतिक बदले की भावना” बताया है. उन्होंने कहा, “मैं पिछले कई दिनों से जयपुर में धरने पर बैठा हूं, इसलिए सरकार मुझे परेशान कर रही है. पहले बिजली का कनेक्शन काटा गया और अब सरकारी आवास खाली कराया जा रहा है. अगर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मुझसे स्वयं कहते, तो मैं खुद ही मकान खाली कर देता.”

इसके साथ ही बेनीवाल ने एलान किया कि वे अब जनआंदोलन की राह पकड़ेंगे. उन्होंने कहा, “मैं एक लाख लोगों के साथ दिल्ली कूच करूंगा. सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा लीक मामला भी इसमें शामिल होगा. इसके अलावा दो-तीन और मुद्दों को भी आंदोलन में जोड़ा जाएगा. दिल्ली रवाना होने से पहले मैं हाईवे के किनारे एक बड़ी रैली करूंगा और उसके बाद जो होगा देखा जाएगा.”

इस पूरे मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “अगर हनुमान बेनीवाल अब विधायक नहीं हैं और उनका सरकारी आवास अब तक खाली नहीं हुआ है, तो उन्हें तुरंत वह आवास खाली कर देना चाहिए. नियमों के तहत अगर कार्रवाई हो रही है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. सभी को कानून और व्यवस्था का पालन करना चाहिए.”

बता दें कि पिछले कई वर्षों से हनुमान बेनीवाल विधायक नहीं हैं, इसके बावजूद उन्हें जयपुर के जालूपुरा में एक बड़ा सरकारी बंगला और विधायक परिसर में एक फ्लैट आवंटित था. उनकी पार्टी के दो अन्य पूर्व विधायकों को भी सरकारी आवास मिला हुआ था, जबकि वे 2023 का विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. इस मुद्दे ने न सिर्फ प्रशासनिक हलकों में हलचल मचाई है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी बहस तेज कर दी है.

डीएससी/

Loving Newspoint? Download the app now