जूनागढ़, 9 नवंबर . Gujarat के ऐतिहासिक शहर जूनागढ़ में जूनागढ़ मुक्ति दिवस के अवसर पर राज्यव्यापी यूनिटी मार्च की भव्य शुरुआत हुई. Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने सुबह 7 बजे इस पदयात्रा का उद्घाटन किया, जो Prime Minister Narendra Modi की प्रेरणा से मनाई जा रही सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का हिस्सा है. इस आयोजन में हजारों लोग शामिल हुए, जिन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की शपथ ली और देश की एकता व अखंडता का संकल्प दोहराया.
यह मार्च राज्य Government के खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों विभाग तथा जूनागढ़ जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. 1947 में 9 नवंबर को जूनागढ़ नवाबी शासन से मुक्त होकर India का अभिन्न अंग बना था. सरदार पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व और दृढ़ संकल्प से यह विलय संभव हुआ, जिसे ‘जूनागढ़ मुक्ति दिवस’ के रूप में याद किया जाता है. इस वर्ष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर इस ऐतिहासिक तिथि को चुना जाना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. यह न केवल इतिहास की स्मृति ताजा करता है, बल्कि युवा पीढ़ी को एकजुट India के निर्माण की प्रेरणा भी देता है.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने मार्च का शुभारंभ करते हुए कहा, “सभी को बधाई. जूनागढ़ मुक्ति दिवस पर सोरठ निवासियों को शुभकामनाएं. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में राष्ट्र सरदार पटेल की विरासत का जश्न मना रहा है.” उनके साथ जूनागढ़ जिला प्रभारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. प्रद्युमनभाई वाजा, जिला सह-प्रभारी विधि राज्य मंत्री कौशिकभाई वेकरिया, महापौर धर्मेश पोशिया, विधायक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. एक आधिकारिक वीडियो में सीएम पटेल को मार्च का नेतृत्व करते देखा गया, जहां ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का नारा लगाया गया.
पदयात्रा में समाज के हर वर्ग ने भाग लिया. कॉलेज छात्र, एनसीसी-एनएसएस कैडेट्स, माई India वॉलेंटियर्स, सहकारी संगठन, Political दल, औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संगठन, धार्मिक संस्थाएं, साधु-संत, इन्फ्लूएंसर्स, पूर्व सैनिक परिवार, खिलाड़ी, प्रगतिशील किसान, प्रबुद्ध नागरिक, कामगार, सामाजिक संस्थाएं, स्थानीय निकाय पदाधिकारी, स्वयं-सहायता समूह और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए. मार्च शहर की प्रमुख सड़कों से गुजरा, जहां प्रतिभागियों ने तिरंगा लहराया और सरदार पटेल के चित्रों के साथ कदम मिलाए. अंत में सभी ने आत्मनिर्भर India अभियान के तहत शपथ ली, जिसमें नशा मुक्ति, वोकल फॉर लोकल और पर्यावरण संरक्षण जैसे संकल्प शामिल थे.
बता दें कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर हो रहे यूनिटी मार्च का हिस्सा है, जो 31 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगा.
–
एससीएच
You may also like

खजाने की खोज में प्रयागराज के पथरबंदी महादेव मंदिर की दीवार काटी, जांच में जुटी पुलिस

ऑस्कर में नामांकन मिलने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आई यह फिल्में, दमदार कहानी ने पेश की मिसाल

नोएडावाले घर से निकलने से पहले देख लें! DND फ्लाई-वे और सूरजपुर रोड पर सड़क मरम्मत से यातायात प्रभावित होंगे

नेहा ने 'चोली के पीछे क्या है'..गाने में शूट कराया सेक्सी वीडियो, आंखें खुली रह जाएंगी

सड़क किनारेˈ पड़े थे प्लास्टिक के कई बैग, राहगीरों को दिखा कुछ ऐसा, फटाफट पुलिस को लगाया फोन, खुला बड़ा राज﹒




