गयाजी, 13 सितंबर . बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री Saturday को गयाजी पहुंचे. वह दिल्ली से विमान द्वारा गया हवाई अड्डे पर उतरे, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. एयरपोर्ट से उन्हें सीधे बोधगया स्थित संबोधि रिसॉर्ट ले जाया गया. यहां वे कई दिनों तक प्रवास करेंगे और यहीं से पिंडदान व तर्पण जैसे कर्मकांड संपन्न करेंगे.
इससे पहले, गया एयरपोर्ट पर से बात करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि गया नगरी भगवान बुद्ध और भगवान विष्णु दोनों की तपोभूमि है. सनातन धर्म में गयाजी का विशेष महत्व है, खासकर पितृ कर्म के लिए. उन्होंने कहा, ‘हर साल की तरह इस साल भी मैं अपने पितरों के श्राद्ध हेतु गया जी आया हूं.’
धीरेंद्र शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संदेश भी दोहराया. उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही अघोषित रूप से हिंदू राष्ट्र है और अब इसे घोषित रूप से हिंदू राष्ट्र होना चाहिए. उन्होंने बताया कि 7 नवंबर से 16 नवंबर तक वृंदावन से दिल्ली तक पैदल यात्रा आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है.
उन्होंने यह भी कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसके लिए देश में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं निशुल्क होनी चाहिए. वर्तमान व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘आज इस देश में शराब सस्ती और दवाएं महंगी हैं, इस पर विचार करने की आवश्यकता है.’ वहीं नेपाल में Prime Minister Narendra Modi की लोकप्रियता पर प्रतिक्रिया देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पड़ोसी देश में हो रही हिंसा को देखते हुए हमें भी सतर्क रहने की जरूरत है.
दिल्ली से गया की फ्लाइट में भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुयायियों का उत्साह देखने को मिला. एक महिला यात्री राजकुमारी, जो लंदन में कारोबार करती हैं, उसने कहा कि विमान में ही गुरुजी के दर्शन कर लिए. उन्होंने बताया कि लंदन में भी गुरुजी से उनकी मुलाकात हो चुकी है. राजकुमारी ने कहा कि गुरुजी ने हमें बोधगया में रिसॉर्ट पर आने का निमंत्रण दिया है. उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा.
इसी उड़ान में लंदन से आए वरुण ऋषि ने भी कहा कि उन्होंने गुरुजी का दर्शन किया और यह उनके लिए सौभाग्य की बात रही. उन्होंने कहा कि गुरुजी के आशीर्वाद और बालाजी की कृपा से निश्चित रूप से भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
खुद का क्लिनिक, पत्नी का मेडिकल... दवा नहीं, मौत लिख रहा था डॉक्टर, 'अपनी दुकान' से खरीदने को करता था मजबूर!
Rape Of Medical Student In West Bengal: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से रेप का आरोप, सियासत के फिर गर्माने के आसार
गाजा में युद्धविराम के बाद इजराइली सैनिकों के पीछे हटते ही हजारों फिलिस्तीनी घर लौटे
कोठीगैहरी में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित, पर्यावरण संरक्षण की जगाई अलख
एसआरडीए संस्था थलटूखोड़ द्वारा कटौला के आपदा पीड़ितों में बांटी नकद राहत राशि