नोएडा, 7 नवंबर . नोएडा के सेक्टर-63 स्थित चोटपुर कॉलोनी में बुधवार रात दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी. उसे बचाने आया दोस्त में हमले में घायल हो गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में तीन आरोपी फरार है. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. मृतक की पहचान आशु के रूप में हुई.
एडीसीपी हृदयेश कठेरिया के मुताबिक आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी. पुलिस ने बताया कि आशु अपने परिवार के साथ चोटपुर कॉलोनी में रहता था. उसके माता-पिता एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. बुधवार रात 9 बजे आशु की कॉलोनी में रहने वाले पारुल और अमित से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने चाकू गोदकर आशु को घायल कर दिया. उसे बचाने आया उसका दोस्त विशाल भी चाकू लगने से घायल हो गया. पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. उपचार के दौरान आशु की मौत हो गई, जबकि विशाल का उपचार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच दीपावली के तीन दिन पहले झगड़ा हो गया था. इस दौरान आशु ने एक आरोपी को थप्पड़ मार दिया था. उस दौरान आसपास के लोगों ने समझाकर उन्हें शांत करा दिया. लेकिन आरोपी बदले की आग में जल रहा था. इसी के चलते बुधवार को भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ और चाकूबाजी हुई. इसमें आशु की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि करीब तीन महीने पहले पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. बुधवार रात इसी बात को लेकर फिर तकरार हुई. पुलिस के मुताबिक आशु पेशे से इलेक्ट्रिशियन था. उसके माता-पिता प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. हमले में घायल विशाल को सेक्टर-24 में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह खतरे से बाहर है.
–
पीकेटी/
The post first appeared on .
You may also like
बेडरूम में थी कांस्टेबल पत्नी तभी वहां पहुंच गया SAF जवान, हत्या कर थाने में कर दिया सरेंडर, वजह जान रह जाएंगे दंग
सिर्फ ₹2510 की मासिक किस्त पर खरीदें 135 किमी रेंज वाला Hero Electric Optima CX 5.0, सस्ता भी और बेहतरीन भी!
वैशाली: छठ घाट पर दिखी मिथिलांचल की झलक, शारदा सिन्हा को भी अनोखे अंदाज में किया गया याद
पोस्टर सियासत : 'बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा, अगर एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा'
माइकल नेसर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया ए मैच से बाहर