New Delhi, 22 अक्टूबर . उत्तर पूर्व के संवेदनशील क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए असम राइफल्स ने हाल में कई समन्वित आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए. विद्रोही समूहों उल्फा (आई) और एनएससीएन-के (वाईए) के सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के बार-बार प्रयासों को सावधानीपूर्वक योजना, सक्रिय तैनाती और खुफिया एकीकरण के दम पर सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया.
यह सिलसिला 16 अक्टूबर को दक्षिण अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में शुरू हुआ, जहां एनएससीएन-के (वाईए) ने हेटमैन गांव के पास असम राइफल्स कैंप पर गतिरोध हमला किया. इस हमले में विद्रोहियों ने ग्रेनेड लांचर और राइफलों का इस्तेमाल किया, लेकिन सतर्क सैनिकों की त्वरित और निर्णायक प्रतिक्रिया ने हमलावरों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. हमले में चार असम राइफल्स जवान घायल हो गए, जिन्हें हेलीकॉप्टर से तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, हमले में करीब 45 हथियारबंद विद्रोही शामिल थे, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
अगले ही दिन, 17 अक्टूबर को असम के तिनसुकिया जिले के काकोपाथर में उल्फा (आई) ने 19 ग्रेनेडियर्स यूनिट पर हमला बोल दिया. रात करीब 12:30 बजे शुरू हुए इस प्रयास को भी असम राइफल्स की सतर्क टुकड़ियों ने नाकाम कर दिया. जवाबी कार्रवाई में विद्रोहियों को भारी नुकसान हुआ, जिसमें एक कैडर मारा गया. साथ ही, साजिश रचने वाले एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार कर लिया गया. इस हमले को हालिया काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशनों का बदला माना जा रहा है, जिसमें इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर कई उल्फा कैडर मारे गए थे.
इन घटनाओं के जवाब में असम राइफल्स ने अपने अभियान और तेज कर दिए. आधुनिक निगरानी उपकरणों, ड्रोन और खुफिया-आधारित हाई-टेक टीमों से लैस एक व्यापक एंटी-टेरर ग्रिड सक्रिय किया गया. इसका सबसे बड़ा असर 21 अक्टूबर को दक्षिण अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले के एमएस-6 इलाके में दिखा. खुफिया सूचना के आधार पर असम राइफल्स और इंडियन आर्मी की संयुक्त टीम ने घात लगाकर छह-सात उल्फा (आई) कैडरों पर हमला किया. गोलीबारी में उल्फा का वरिष्ठ कैडर ‘एसएस सर्जेंट मेजर इवॉन एक्सॉम’ उर्फ अभिकेशोर मोरान मारा गया. मारे गए कैडर के पास से एक राइफल, एक आरपीजी राउंड और तीन रक्सैक बरामद किए गए. यह कैडर हालिया काकोपाथर हमले से जुड़ा था.
इसी क्रम में, 21 अक्टूबर को इंडियन आर्मी ने म्यांमार बॉर्डर पर एनएससीएन-के (वाईए) के कैंपों पर ड्रोन हमला किया, जिसमें कम से कम पांच विद्रोही मारे गए. इनमें सेल्फ-स्टाइल्ड मेजर जनरल पियॉन्ग कोन्याक भी शामिल था, जो गंभीर रूप से घायल हुआ.
इन सभी कार्रवाई से विद्रोही समूहों का नेटवर्क बिखर गया है. उनके नेता दबाव में हैं, और कई कैडर भाग रहे हैं. असम राइफल्स के महानिदेशक ने कहा कि ये सफलताएं खुफिया तंत्र की ताकत और सैनिकों के साहस का नतीजा हैं.
–
एससीएच
You may also like
इजरायल और भारत की दोस्ती देखेगी दुनिया, PM समेत शीर्ष इजरायली नेता करेंगे ताबड़तोड़ दौरा, नेतन्याहू के बहिष्कार का डर नहीं
हद है! 2 करोड़ का लोन चुकाने के बाद भी बैंक ने नहीं लौटाए जमीन के कागज, नोएडा में 3 पर मुकदमा दर्ज
यूरोफाइटर जेट लेने जा रहे तुर्की के खलीफा एर्दोगन, भारत के दोस्तों पर बढ़त बनाने की तैयारी, F-35 के लिए ट्रंप की खुशामद में जुटे
IND W vs NZ W: क्या बारिश बनेगी वर्चुअल क्वार्टरफाइनल में विलेन? जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज
60 साल जमीन के अंदर रहा, अब मणिपुर में 'फाड़कर' निकला, चीन-म्यांमार, थाईलैंड रह गए सन्न, कौन हैं मुइवा