New Delhi, 27 अगस्त . वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल 2025) दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग बन गई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर लीग के 2025 संस्करण को 40.9 करोड़ दर्शक मिले. ये आंकड़ा पिछले सीजन की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है. यह आंकड़ा और ज्यादा हो सकता था, अगर भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हुआ होता.
डब्ल्यूसीएल 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच होने वाला था. इस मैच को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह था. लेकिन, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की वजह से भारतीय टीम ने इस मैच का बहिष्कार कर दिया. इस वजह से मैच नहीं हुआ.
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच बेशक नहीं हुआ लेकिन इस मैच की वजह से डब्ल्यूसीएल 2025 को चर्चा मिली. इस वजह से दर्शकों की संख्या बढ़ी.
भारत के बहिष्कार के बाद पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची, जहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस से था.
फाइनल मुकाबला यूके में सोनी मैक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कार्यक्रमों में से एक रहा, जबकि अन्य जगहों पर भी चैनल ने ऐतिहासिक रेटिंग हासिल की.
पाकिस्तान में फाइनल की टीआरपी 6.1 रही, जो कई द्विपक्षीय सीरीज की दर्शकों की टीआरपी से अधिक थी.
एबी डिविलियर्स के धुआंधार शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. लीग का पिछला सीजन भारत ने जीता था. फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को पांच विकेट से हराया था.
दिग्गज क्रिकेटरों की मौजूदगी की वजह से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. इस लीग को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मान्यता प्राप्त है. आयोजक अगले सीजन से दो और टीमों को लीग का हिस्सा बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं.
फिलहाल डब्ल्यूसीएल में भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड , ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के रूप में छह टीमें हैं.
–
पीएके/एएस
You may also like
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब दे दी है इन दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी, मिलेगा ये फायदा
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता`
राम पुनियानी का लेखः हनुमान, अंतरिक्ष यात्री और BJP-RSS, पौराणिक कथाओं के बहाने गहरी साजिश
बड़ी खबर LIVE: जम्मू में भयंकर तबाही से मरने वालों की संख्या हुई 41, श्राइन बोर्ड ने शवों को परिवार तक पहुंचाने की ली जिम्मेदारी
Vivo X200 FE vs Samsung Galaxy S25 FE: कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर?