पूर्णिया, 8 नवंबर . बिहार भाजपा के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि बिहार की जनता ने एनडीए Government की वापसी के लिए मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि पहले चरण की बंपर वोटिंग के बाद एक चीज तो साफ है कि एनडीए Government बनाने जा रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां पहले चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है तो वहीं, दूसरी चरण के लिए चुनावी प्रचार तेज हो गया है. 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है. एनडीए को विश्वास है कि 6 नवंबर की तरह 11 नवंबर को भी बिहार में जनता बंपर वोटिंग करेगी.
दिलीप जायसवाल ने से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता ने Chief Minister नीतीश कुमार के कार्यकाल में प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों को नजदीक से देखा है. दूसरी ओर पीएम मोदी ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया है. पीएम मोदी ने लाखों-करोड़ों रुपए की योजनाएं दी है. साथ ही उनके द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं से बिहार की जनता को लाभ मिला है.
बिहार की जनता जानती है कि अगर बिहार में जंगलराज की वापसी हुई तो उन्हें पीएम मोदी की लाभकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ सकता है. इसीलिए बिहार की जनता सुशासन और विकास के नाम पर एनडीए के समर्थन में वोट कर फिर से एनडीए Government बनाएगी.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के लिए सीमावर्ती इलाकों में वोटिंग होनी है. इसीलिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां पर बने हुए हैं. वे सासाराम भी जाएंगे.
पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप के एनडीए में शामिल होने की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है.
हाल ही में तेजप्रताप यादव और BJP MP रवि किशन एक साथ मीडिया के सामने आए थे. इसके बाद से एनडीए में तेजप्रताप के आने की संभावनाओं ने जोर पकड़ लिया.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

PAK vs SA 3rd ODI: अबरार अहमद ने दिखाया अपनी स्पिन का कमाल, 143 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पारी

मुंबई के सरकारी अस्पताल में मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों पर किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर VVPAT पर्ची मामला: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, संबंधित ARO निलंबित; DM को जांच करने का मिला निर्देश

अमेरिका में एसएनएपी कटौती मामले में सुप्रीम कोर्ट से ट्रंप को मिली राहत, 4.2 करोड़ गरीबों के खाने पर संकट

राजस्थान हाईकोर्ट ने राजकॉम्प के करोड़ों फर्जीवाड़ों में कार्रवाई न करने पर जारी किए नोटिस




