मुरादाबाद, 6 जुलाई . उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रूट्स पर ढाबों और रेस्टोरेंट मालिकों की पहचान सार्वजनिक करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है.
कांवड़ रूट्स की गाइडलाइन को लेकर समाजवादी पार्टी से सांसद रुचि वीरा ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जहां तक कांवड़ का सवाल है तो हमारी पार्टी पिछली बार भी कोर्ट गई थी. ये लोकतांत्रिक देश है, यहां भारतीय संविधान को माना जाता है. यहां किसी की पहचान को ऐसे एक्सपोज करने की कोई जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वो किसी धर्म या मजहब का हो, किसी भी तरह का कारोबार कर सकता है. चाहे वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, दलित हो या किसी भी धर्म से जुड़ा हो, वो कोई भी दुकान या कारोबार कर सकता है. ये उस पर निर्भर करता है, जो खरीदार है. वो क्या खरीदे, क्या खाए, क्या न खाए? पहचान उजागर करने के नाम पर लोगों को अलग करना, बांटना ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा कि जहां तक नाम छिपाकर कारोबार करने वाली बात है, तो नाम छिपाने की जरूरत नहीं है. हम इस देश के नागरिक हैं. हमारे माता-पिता ने हमारा नाम रखा है, जिसे छिपाने की कोई जरूरत नहीं है. फक्र के साथ अपना नाम बताएं, लेकिन जहां तक कारोबार का सिलसिला है तो कोई भी इंसान कोई भी कारोबार कर सकता है, कुछ भी बेच और खरीद सकता है.
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी उदयपुर फाइल्स फिल्म को लेकर सपा की सांसद रुचि वीरा ने कहा कि कोई भी ऐसी फिल्म को सेंसर बोर्ड पास न करें, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द में कमी आए. मैंने अभी फिल्म नहीं देखी है. अगर फिल्म में ऐसा अंदेशा है कि लोगों में उन्माद हो सकता है, उनकी भावना आहत हो सकती है तो ऐसा कुछ न हो, क्योंकि घटनाएं तो तरह-तरह की होती ही रहती हैं. उन सबको एक फिल्म के रूप में प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है.
–
डीकेपी/डीएससी
You may also like
लखनऊ के दुबग्गा में रफीक की अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर अटैक
इंसानियत हुई शर्मसार! सांड के हमले के बाद घंटों तक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा 75 वर्षीय बुजुर्ग, दर्दनाक मौत
Crizac आईपीओ के GMP ने जगाई मुनाफे की उम्मीद, शेयर अलॉटमेंट होगा आज, चेक करें डिटेल्स
जिला पंचायत अध्यक्ष के पति पर इंजीनियर के साथ मारपीट का आरोप, मामला तूल पकड़ने के बाद एफआईआर की मांग
Orange ALERT: अगले 3 घंटे में हो सकती है मूसलधार बारिश, IMD ने 7-8 जुलाई के लिए भी जारी की चेतावनी