देहरादून, 27 अक्टूबर . उत्तराखंड में अब बाहर से आने वाले वाहनों पर दिसंबर से ग्रीन टैक्स लगाया जाएगा. गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कम करने और हिमालय के नाजुक पर्यावरण की रक्षा करने के मकसद से राज्य Government ने यह फैसला लिया है. BJP MP नरेश बंसल ने भी इस पहल की सराहना की.
नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंड हमेशा से देश और दुनिया को शुद्ध वायु देने वाला प्रदेश रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य का 71 प्रतिशत हिस्सा जंगलों से घिरा है. यही वजह है कि विकास कार्यों में देरी होती है, लेकिन पर्यावरण की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है. उनका कहना है कि उत्तराखंड के लोग प्रकृति के प्रति संवेदनशील हैं और ग्रीन टैक्स इसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है.
गौरतलब है कि उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता, स्वच्छ हवा और हरियाली के लिए जाना जाता है. यहां के 71% हिस्से पर घने जंगल फैले हुए हैं, जो न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश और दुनिया को शुद्ध हवा प्रदान करते हैं. लेकिन बढ़ते वाहनों और प्रदूषण के कारण अब Government ने यह कदम उठाया है ताकि पर्यावरण पर पड़ने वाले दबाव को कम किया जा सके.
Government के नए प्रावधान के तहत, छोटी यात्री गाड़ियों के लिए 80 रुपए, छोटे सामान ढोने वाले वाहनों के लिए 250 रुपए, बसों के लिए 140 रुपए और ट्रकों के लिए उनकी लोड क्षमता के अनुसार 120 से 700 रुपए तक का टैक्स तय किया गया है, जिसे सफाई और हरियाली बढ़ाने के कार्यों में उपयोग किया जाएगा.
वहीं, सांसद नरेश बंसल ने संसद खेल महोत्सव में बोलते हुए युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन लगातार बढ़ेंगे. लड़के और लड़कियां राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेंगे. इससे न सिर्फ उनका उत्साह बढ़ेगा, बल्कि उनकी क्षमताएं भी निखरेंगी.
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में उत्तराखंड के खिलाड़ी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे और पदक तालिका में अपनी चमक बिखेरेंगे.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like

Honda Activa या TVS Jupiter, जीएसटी घटने के बाद किसकी हुई ज्यादा बिक्री, देखें डेटा

चक्रवात से राजस्थान के कई जिलाें में बरसात, 23 जिलों में आज भी अलर्ट

लोक आस्था के महापर्व का समापन, पटना में सीएम नीतीश ने दिए उषा अर्घ्य

'तुम्हारे पास 10 लोग हैं, मेरे पास...', धर्मेंद्र ने अंडरवर्ल्ड को दे दी थी धमकी, फैन ने किया था चाकू से हमला

100 रुपये में मिल जाती हैं ऐसी महिलाएं..., विवादित टिप्पणी के चलते कानूनी पचड़े में कंगना रनौत




