दरभंगा, 21 अक्टूबर . विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रधान कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने शिरकत की. उन्होंने विधिवत रूप से कार्यालय का उद्घाटन किया और मौके पर मौजूद महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से दरभंगा जिले की 10 विधानसभा सीटों पर विजय सुनिश्चित करने की अपील की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि दरभंगा की धरती से इस बार बदलाव की लहर चल पड़ी है. जनता अब जात-पात से ऊपर उठकर विकास और सम्मान के मुद्दे पर मतदान करेगी.
तारापुर विधानसभा से वीआईपी उम्मीदवार के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए सहनी ने कहा, “यह पूरी तरह गलत खबर है. उन्होंने वीआईपी के सिंबल से नहीं, बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया था.”
गौराबौरम विधानसभा में महागठबंधन के दो उम्मीदवारों के आमने-सामने होने के सवाल पर सहनी ने स्पष्ट किया कि वहां से वीआईपी के उम्मीदवार संतोष सहनी चुनाव मैदान में हैं. इस पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा भी आधिकारिक पत्र जारी किया गया है.
उन्होंने बताया कि राजद के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे अफजल अली खान से बातचीत चल रही है और जल्द ही इस मामले में समझौता हो जाएगा. प्रदेश की जनता हमारे साथ है और बदलाव चाहती है.
15 सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट न दिए जाने के सवाल पर सहनी ने कहा कि पार्टी ने सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया, लेकिन मुस्लिम समाज से उपयुक्त चेहरा नहीं मिलने के कारण टिकट नहीं दिया गया.
उन्होंने दावा किया कि वीआईपी को सभी धर्म और जाति के लोगों का समर्थन मिल रहा है. इस बार बिहार में महागठबंधन की Government बनने जा रही है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
भारत ने पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया ब्रह्मोस का मुंह...तुर्की और कतर के आतंकी नेटवर्क भी थर्राए
इतंजार खत्म! Samsung ने लॉन्च किया Galaxy XR हेडसेट, हाथ के इशारों से कर सकते हैं कंट्रोल
भारत की इस स्कीम से पड़ोसी चीन को लगी जबरदस्त मिर्ची, शिकायत लेकर पहुंच गया WTO
Post Office MIS RD का कमाल: हर महीने ₹5000 की फ्री इनकम, जल्दी करें ट्राई
1.75 लाख रुपये का गद्दा जरूरत से ज्यादा गर्मा गया, 20 अक्टूबर की घटना ने दे दी बड़ी टेंशन