गोरखपुर, 5 सितंबर . अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में एक पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी निराश और हताश हो चुके हैं और उनकी नजर केवल सत्ता की कुर्सी पर है.
हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने Friday को से बातचीत में कहा, “राहुल गांधी निराश और हताश हो चुके हैं. उन्हें सिर्फ Prime Minister पद दिखाई दे रहा है. सनातन संस्कृति का अपमान करना अगर कोई सीखना चाहता है तो राहुल गांधी से सीखे. पश्चिम बंगाल में संविधान खत्म हो गया है. जब विपक्ष ही नहीं होगा तो संविधान कैसे बचेगा?”
उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी और उनकी पूरी टीम संविधान खत्म करने पर तुली हुई है. वे देश में इस्लाम स्थापित करने में लगे हुए हैं, और इसके लिए राहुल गांधी कुछ भी कर सकते हैं.”
बिहार में हाल ही में संपन्न हुई कांग्रेस-राजद की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर महंत राजू दास ने कहा, “बिहार की जनता पूरी तरह जागरूक है और इस यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.”
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि वोट चोरी का मतलब अधिकार की चोरी, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी है.
उन्होंने यह भी दावा किया था कि ये लोग केवल वोट की चोरी नहीं कर रहे हैं, आपका राशन कार्ड और जमीन भी उठा ले जाएंगे.
राहुल गांधी ने Patna में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के मौके पर कहा था, “यह यात्रा बिहार से शुरू हुई थी. महाराष्ट्र के भी कई नेता यहां आए हैं. महाराष्ट्र में भी चुनाव चोरी की गई थी. यहां Lok Sabha चुनाव के बाद एक करोड़ वोटर बढ़ाए जाते हैं और विधानसभा में हमारा गठबंधन हार गया, जबकि Lok Sabha चुनाव में जितना वोट हमें मिला था, उतना ही विधानसभा में भी मिला था.”
–
एफएम/
You may also like
मरने से चंद` मिनटों पहले इंसानी दिमाग में क्या चलता है? वह किस बारे में सोचता है? जाने सही जवाब
चूने से लगाएं` रोगों को चूना ! आयुर्वेद में चूना के साथ ठीक हो सकती है कई बीमारियाँ पोस्ट शेयर करना ना भूले
लड़को को टालने` के लिए लड़कियां बनाती है ये मजेदार बहाने, पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे
`किडनी` खराब होने` से पहले शरीर देते हैं यह लक्षण, जाने इसे हेल्थी रखने का राज
आज से ही` लहसुन के छिलके एकत्र करना शुरू कर दें, घर बैठे बनाये ये आयुर्वेदिक दवां और कमाएं लाखों