Bengaluru, 25 अक्टूबर . Bengaluru के बयातारायणपुरा इलाके में 4 अक्टूबर को हुई एक हिट-एंड-रन घटना ने सबको चौंका दिया. Police जांच में सामने आया है कि इस घटना में कन्नड़ Actress और बिग बॉस कन्नड़ की कंटेस्टेंट दिव्या सुरेश शामिल थीं. घटना रात करीब डेढ़ बजे हुई थी.
इस घटना में तीन लोग घायल हुए. 34 साल की अनीता को गंभीर चोटें आईं, उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया. बाइक पर उनके साथ यात्रा कर रहे दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं.
Police ने बताया कि दिव्या सुरेश इस समय किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं. हालांकि, उन्हें जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
इस घटना का एक वीडियो social media पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार बाइक को टक्कर मारकर तेजी से वहां से चली जाती है, जबकि बाइक पर बैठे लोग सड़क पर गिरकर दर्द से चीख रहे थे.
Police ने पुष्टि की है कि कार दिव्या सुरेश चला रही थीं. घटना के गवाहों ने भी उन्हें ड्राइवर के रूप में पहचाना.
Police ने इस मामले में भारतीय कानून की धारा 281 और 125(ए) और मोटर वाहन कानून की धारा 134(ए), 134(बी), और 187 के तहत First Information Report दर्ज की, जिसमें कहा गया कि बयातारायणपुरा Police स्टेशन की दिशा से आ रही कार और दूसरी दिशा से आ रही बाइक में टक्कर हुई. बाइक पर किरण, अनुषा और अनीता अस्पताल जा रहे थे. टक्कर के बाद वे सड़क पर गिर गए, जिससे अनीता के पैर में फ्रैक्चर हो गया.
पीड़ित के परिवार ने बताया कि डॉक्टरों ने अनीता को लंबे समय तक आराम करने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि दिव्या सुरेश ने अभी तक उनसे कोई संपर्क नहीं किया है.
बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीड़ितों ने मदद के लिए काफी आवाज लगाई थी, लेकिन कार नहीं रुकी. Police जब मौके पर पहुंची, तब गंभीर रूप से घायल अनीता को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई.
Police के मुताबिक, जांच अभी जारी है और आरोपी को जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.
–
पीके
You may also like

वनडे में 100 कैच लेने वाले सातवें भारतीय बने रोहित शर्मा, सूची में इन खिलाड़ियों का नाम –

प्रभास की नई फिल्म 'फौजी' का पहला पोस्टर हुआ जारी, जानें इसके खासियतें!

एनडीए में कोई परिवारवाद नहीं : भाजपा प्रवक्ता अफजल शम्सी

संगीत समारोह के लिए सोनू निगम पहुंचे कश्मीर, मोहम्मद रफी को देंगे श्रद्धाजंलि

नीट एस्पिरेंट की कमरे में संदिग्ध हालत में मिली लाश




