भुवनेश्वर, 12 अक्टूबर . बीजू जनता दल (बीजद) की सांसद सुलता देव ने दुर्गापुर में एक ओड़िया लड़की के साथ हुए गैंगरेप की घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत शर्मनाक और दर्दनाक है.
उन्होंने कहा कि चाहे वह ओड़िया लड़की हो, Gujaratी हो या किसी और राज्य की, हर महिला देवी दुर्गा का रूप है. महिलाओं के साथ इस तरह का उत्पीड़न, छेड़छाड़ और दुष्कर्म अस्वीकार्य है.
सांसद ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि दुर्गापुर में ओड़िया लड़की सुरक्षित नहीं है, तो क्या हम यह कह सकते हैं कि लड़कियां कहीं भी सुरक्षित हैं, यहां तक कि Odisha में भी? घटना को ही देख लीजिए, जहां कथित तौर पर दस लोगों ने एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. ये कोई अलग-थलग मामले नहीं हैं, बल्कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा देशभर में हो रही है.
उन्होंने कहा कि जब महिलाओं की रक्षा करने वाले ही शोषक बन जाएं, तो हम क्या उम्मीद कर सकते हैं? यहां तक कि भाजपा कार्यकर्ताओं का भी नाम ऐसे जघन्य अपराधों में आ रहा है. अब ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा कहां है?
सुलता देव ने आगे कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों में वास्तविक कार्रवाई नहीं हो रही. एनसीआरबी की रिपोर्ट्स दिखाती हैं कि महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, खासकर उन राज्यों में जहां डबल-इंजन की Governmentें हैं.
उन्होंने कहा कि यदि अब भी अपराधियों को सजा नहीं दी गई, तो अन्य लोग भी इस तरह के अपराध करने के लिए प्रोत्साहित होंगे.
उन्होंने कहा कि आज देश में महिलाएं, बच्चे और छात्र सुरक्षित नहीं हैं. यह Government महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रही है. जब तक मानसिकता में बदलाव नहीं आएगा और अपराधियों के खिलाफ कड़ा कदम नहीं उठाया जाएगा, तब तक इस तरह की घटनाएं जारी रहेंगी और देश की प्रतिष्ठा को कलंकित करती रहेंगी.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
क्रिकेटर सूर्यकुमार ने किए महाकाल दर्शन
एमपी ट्रैवल मार्ट में हुई बी2बी बैठकें, देश-विदेश के पर्यटन निवेशक व टूर ऑपरेटर हुए शामिल
सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से उन्हें सशक्त और सबल बनायाः राज्यपाल पटेल
महिला विश्व कप 2025 : एलिसा हीली के शतक से ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत, भारत 3 विकेट से परास्त
कांग्रेस ने की दादरा और नगर हवेली समिति के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की नियुक्ति