नई दिल्ली, 10 अप्रैल . देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो अमेरिका की डेल्टा एयरलाइन को पछाड़कर 23.24 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है.
इंडिगो का शेयर बुधवार को उच्चतम स्तर 5,265 रुपये पर पहुंच गया, जिसके कारण कंपनी का बाजार पूंजीकरण डेल्टा एयरलाइन के मार्केट कैप 23.18 अरब डॉलर से अधिक हो गया. हालांकि, यह बढ़त कुछ देर के लिए कयाम रही. कारोबार के अंत में इंडिगो का बाजार पूंजीकरण कम होकर 23.16 अरब डॉलर हो गया.
आखिरी कारोबारी सत्र में इंडिगो का शेयर 5,149.9 रुपये पर बंद हुआ. महावीर जयंती के कारण आज शेयर बाजार बंद है. इस साल की शुरुआत से अब तक इंडिगो का शेयर करीब 13 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है.
इंडिगो 62 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है.
ऑफिशियल एयरलाइन गाइड (ओएजी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस सीट क्षमता के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइन के रूप में उभरी है, जो 2024 में सालाना आधार पर 10.1 प्रतिशत बढ़कर 134.9 मिलियन सीटों तक पहुंच गई है. भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन को कतर एयरवेज के बाद दूसरे स्थान पर रखा गया है, जिसने पिछले वर्ष की तुलना में सीट क्षमता में 10.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी.
आंकड़ों के मुताबिक, इंडिगो 2024 में फ्लाइट फ्रीक्वेंसी वृद्धि के मामले में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली एयरलाइन थी, इसमें सालाना आधार पर 9.7 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. एयरलाइन की फ्लाइट फ्रीक्वेंसी 7,49,156 थी.
ओएजी के अनुसार, मौजूदा समय में इंडिगो की ओर से सबसे अधिक 900 विमानों का ऑर्डर दिया गया है. 2024 में एयरलाइन को 58 नए एयरबस विमान प्राप्त हुए थे.
इंडिगो की 88 प्रतिशत क्षमता घरेलू बाजारों पर केंद्रित है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्रोथ एयरलाइन की रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें 2024 के दौरान विस्तार क्षेत्रीय मध्य पूर्व बाजारों और थाईलैंड पर केंद्रित है.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
हाईनान एफटीए वैश्विक चुनौतियों के मुकाबले में चीन का प्रस्ताव
बिहार के बांका में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, पत्नी सहित तीन गिरफ्तार
संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम नहीं कर रही केंद्र सरकार : सचिन पायलट
पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, यह प्रमुख गेंदबाज पूरे आईपीएल से बाहर, कोच ने दी चोट की जानकारी
मोदी से मिलने के लिए 14 साल तक नंगे पांव रहने वाले रामपाल से मिले पीएम, अपने हाथों से पहनाया जूता..