नई दिल्ली, 25 अप्रैल . आईपीएल में सिर्फ रन बनाने से ही बल्लेबाज रिकॉर्ड के शीर्ष पर नहीं पहुंचते. कभी-कभी बल्लेबाज शून्य पर आउट होकर भी शीर्ष पर बने रहते हैं. दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के इतिहास में ऐसे बल्लेबाज भी हैं जो इस सीजन अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. लेकिन, आईपीएल के इतिहास में वह सबसे ज्यादा शून्य पर आउट हुए. इस लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन सलामी बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा का नाम भी है.
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया मूल के क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल आउट हुए हैं. मैक्सवेल 140 मैच की 134 पारियों में 19 बार शून्य पर आउट हुए. दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं. जो अधिकतर 18 बार शून्य पर आउट हुए. रोहित 265 मैच की 260 पारियों में 18 बार शून्य पर आउट हुए. हालांकि, रोहित इस सीजन फॉर्म में लौट आए है और बीती दो पारियों में हाफ सेंचुरी भी लगा चुके हैं. लेकिन, अगर रोहित अगली कुछ पारियों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटते हैं तो वह शून्य बनाने की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया मूल के क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवल को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंच सकते हैं.
रोहित शर्मा की बीती दो पारियों पर गौर करें तो पहले सीएसके और फिर वानखड़े अपने घर पर हैदराबाद के सामने उन्होंने लगातार दो हाफ सेंचुरी लगाई. रोहित के बल्ले से रन बरसे तो मुंबई इंडियंस ने भी चैन की सांस ली. हैदराबाद के सामने रोहित ने 70 रनों की पारी खेली. पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी जड़े.
रोहित की इस शानदार पारी की दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया है. 20 अप्रैल को वानखेड़े में रोहित शर्मा फॉर्म में लौटे और मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए. रोहित ने इस सीजन में सीएसके के सामने टूर्नामेंट में अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई थी. रोहित के बल्ले से 45 गेंदों में नाबाद 76 रन निकले. रोहित ने पारी के दौरान चार चौके और छह छक्के लगाए.
–
डीकेएम/आरआर
The post first appeared on .
You may also like
आ गई AI गर्लफ्रेंड: करेगी सबकुछ, मगर शिकायत कुछ नहीं-पर पहले कीमत जान लो ⤙
सैफ अली खान के कैशलेस इलाज पर उठे सवाल, AMC ने IRDAI को लिखा पत्र
Uttar Pradesh: भाभी के साथ शादी कर किया दुष्कर्म, फिर पहली पत्नी के साथ ...
IPL 2025: Sai Sudharsan Leads Orange Cap Race, Prasidh Krishna Holds Purple Cap – Check Top 5 Lists
पोते के साथ भाग गई दादी, 52 साल की उम्र में रचाई तीसरी शादी, पहला पति बोला- हम लोगों को मारना चाहती थी ⤙