पटना, 10 अप्रैल . वक्फ संशोधन विधेयक संसद से पारित होने के बाद अब कानून भी बन चुका है. इसके बावजूद विपक्ष का विरोध जारी है. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वह राज्य में इसे लागू नहीं होने देंगी. उनकी इस घोषणा पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने गुरुवार को उनकी तुलना पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना से की है.
बिहार दौरे पर आए तरुण चुघ ने समाचार एजेंसी से कहा कि वक्फ विधेयक देश में लागू हो चुका है. ममता बनर्जी को समझना चाहिए कि देश संविधान से चलता है और संसद सबसे सशक्त संस्था है और वहां यह विधेयक पारित हो चुका है.
भाजपा नेता ने कहा, “ममता बनर्जी देश की नई जिन्ना के रूप में उभर रही हैं और तृणमूल कांग्रेस वही भूमिका निभा रही है जो देश की आजादी से पहले मुस्लिम लीग ने निभाई थी. मुस्लिम लीग की भूमिका आज तृणमूल निभा रही है.” उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह नहीं करना चाहिए.
आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने पर तरुण चुघ ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक जीत है. हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि हमारा रुख आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का है, और हमने कार्रवाई करके इसे प्रदर्शित किया है. जो भी देश पर हमला करेगा वह भले ही दुनिया में कहीं भी छिपा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर तरुण चुघ ने कहा कि 13 से 25 तारीख तक उनकी विरासत का जश्न मनाया जाएगा. इन कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा जनता को बताएगी कि “किस तरह से इंडी गठबंधन के नेताओं ने काका कालेलकर रिपोर्ट द्वारा प्रस्तावित आरक्षण का विरोध किया था”. विपक्षी गठबंधन के नेताओं को बताना चाहिए कि साल 1990 में जब मंडल कमीशन लागू हुआ तब राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने सदन में खड़े होकर वंचितों को मिलने वाले आरक्षण का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि “इंडी गठबंधन वाले लोगों ने हमेशा डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया” और वंचितों को आरक्षण से दूर रखा.
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
बर्फ के गोले में बदल जाएगा सूरज, धरती हो जाएगी ऐसी, बेहद खौफनाक है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, क्या सच होगी?
Honda Elevate ZX CVT On-Road Price, Features, Engine Specs & Mileage: A Well-Rounded Urban SUV
19 April 2025 Rashifal: संतान पक्ष से इन जातकों को मिलेगा शुभ समाचार, उन्हें होगा धन लाभ
भारत में अगले 2-3 वर्षों में बढ़कर 700 मिलियन स्क्वायर फीट तक पहुंच सकती है ग्रीन ऑफिस इन्वेंट्री : रिपोर्ट
वक्फ कानून धार्मिक नहीं, मुल्क का कानून है: मुख्तार अब्बास नकवी