Mumbai , 20 अक्टूबर . Mumbai के कफ परेड इलाके में कैप्टन प्रकाश पेठे मार्ग पर Monday तड़के एक दुखद हादसा हुआ.
एक वन प्लस वन चॉल की पहली मंजिल पर आग लग गई. बृहन्Mumbai महानगरपालिका (बीएमसी) की फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने तुरंत इसकी सूचना दी, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. आग काफी बड़े क्षेत्र तक फैल चुकी थी. हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल चार लोगों को तुरंत सेंट जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) के अनुसार, 15 वर्षीय यश विट्ठल खोत को मृत घोषित कर दिया गया. 30 वर्षीय देवेंद्र चौधरी को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. 13 वर्षीय विराज खोत और 25 वर्षीय संग्राम कुर्ने को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
बीएमसी की फायर ब्रिगेड, Mumbai Police, बेस्ट कर्मचारी और 108 एम्बुलेंस सेवा ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. उनकी त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से रोका गया. बीएमसी ने सुबह 6:45 बजे इस घटना का अपडेट जारी किया.
वहीं, Police और फायर ब्रिगेड मामले की जांच कर रही है, ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके. स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत है और प्रशासन से सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग की जा रही है.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
दीपावली पर राहुल गांधी पहुंचे पुरानी दिल्ली की ऐतिहासिक 'घंटेवाला' दुकान, खुद बनाई इमरती और लड्डू
ये 5 संकेत बताते हैं आपकी किडनी खराब होने वाली` है बस इनको समझाना है ज़रूरी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शफीक-मसूद के अर्धशतक, पहले दिन पाकिस्तान ने गंवाए 5 विकेट
दीपावली त्योहार पर यमुना नदी में युवक डूबा, सर्च आपरेशन जारी
काकोपथार आर्मी कैंप हमले में घायल चालक की पहचान, उल्फा (आई) से जुड़ाव की आशंका