Next Story
Newszop

भाजपा स्थापना दिवस पर 98 साल की शकुंतला आर्य से मिले जेपी नड्डा, पोती बोली- देखकर अच्छा लगा, पार्टी देती है बुजुर्गों को सम्मान

Send Push

नई दिल्ली, 6 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता 98 वर्षीय शकुंतला आर्य से मुलाकात की. शकुंतला आर्य दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की पहली अध्यक्ष और पूर्व महापौर रह चुकी हैं.

इस खास मौके पर जेपी नड्डा ने उनके घर पहुंचकर उनसे बातचीत की और उनके परिवार से भी मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने शकुंतला आर्य के घर के सामने ही भाजपा का झंडा फहराया, जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक यादगार पल बताया जा रहा है.

शकुंतला आर्य के बेटे रमन आर्य ने इस मुलाकात को लेकर खुशी जताते हुए से बातचीत में कहा, “आज का दिन हमारे लिए बहुत खास है. मेरी मां शकुंतला आर्य 1980 में भाजपा की स्थापना के समय इसकी संस्थापक सदस्यों में से एक थीं. उस वक्त वे अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ मुंबई गई थीं. आज स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हमारे घर आना और मां से मिलना हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने मां का हालचाल जाना और उनके सामने ही पार्टी का झंडा फहराया. यह हमारे परिवार के लिए सम्मान की बात है.”

शकुंतला आर्य की पोती सुभा आर्य ने भी इस मुलाकात को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं. उन्होंने कहा, “हमें बहुत अच्छा लगा कि भाजपा का इतना बड़ा नेता हमारे घर आया. मेरी दादी शुरू से ही पार्टी से जुड़ी रही हैं. जब से भाजपा की स्थापना हुई, तब से वे इसके लिए काम कर रही हैं. जेपी नड्डा जी का हमारे घर आना और दादी से बात करना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. उन्होंने दादी का हालचाल पूछा और हमें भी समय दिया. यह देखकर अच्छा लगा कि पार्टी अपने पुराने कार्यकर्ताओं को इतना सम्मान देती है.”

सुभा आर्य ने आगे कहा कि उनका पूरा परिवार भाजपा का समर्थक है और पार्टी के लिए काम करना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा, “हमारे परिवार में भाजपा का एक संस्कार है. हमारे माता-पिता ने हमें ऐसे मूल्य दिए हैं कि हम पार्टी के लिए हर छोटे-बड़े काम में योगदान दें. हर चुनाव में, हर मौके पर हम अपना सहयोग देते हैं. जेपी नड्डा जी का हमारे घर आना हमारे लिए एक बड़ा सम्मान है. यह हमें और प्रेरणा देता है कि हम पार्टी के लिए और मेहनत करें.”

जेपी नड्डा ने इस मौके पर शकुंतला आर्य के योगदान की सराहना की और कहा कि पार्टी अपने पुराने कार्यकर्ताओं को कभी नहीं भूलती. उन्होंने शकुंतला आर्य से बातचीत के दौरान उनके पुराने दिनों की यादें ताजा कीं और उनके अनुभवों को सुना. इस मुलाकात के बाद नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया और उन्हें संगठन को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया.

जंगपुरा से भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा, “नड्डा जी का यह कदम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक है. एक राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुराने नेताओं से मिलना और उनका आशीर्वाद लेना बहुत बड़ी बात है. इससे हमें यह संदेश मिलता है कि पार्टी अपने हर कार्यकर्ता को महत्व देती है. शकुंतला जी 98 साल की हैं और आज भी उनका जोश देखने लायक है. वे कहती हैं कि वे पार्टी के लिए हमेशा काम करती रहेंगी.”

एसएचके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now