सूरत,4 मई . सूरत के डीआरबी कॉलेज ग्राउंड में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम राज्य योग बोर्ड की ओर से ‘मेदस्विता मुक्त गुजरात’ के तहत किया गया. इस कार्यक्रम में शहर में पांच हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के गृहराज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद राज्य सरकार ने गुजरात को मोटापा मुक्त करने का संकल्प लिया है.
हर्ष संघवी ने कहा कि पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश के सभी नागरिकों से अपील की कि देश का हर नागरिक मोटापा मुक्त हो और स्वस्थ हो. इसी के तहत सूरत में मेदस्विता मुक्त कार्यक्रम में हजारों लोग जुड़े हैं. यह एक बड़ी शुरुआत है.
उन्हें कहा कि आने वाले दिनों में हम गुजरात के गांव-गांव तक पहुंचेंगे. इसके साथ ही गुजरात का हर नागरिक मोटापा मुक्त इस कार्यक्रम में जुड़े, इसके लिए अलग-अलग स्तर पर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है. एक एप्लिकेशन के माध्यम से गुजरात का हर नागरिक इसमें भाग ले सकेगा.
संघवी ने कहा कि आने वाले दिनों में गुजरात डाइबिटीज फ्री, ब्लड प्रेशर फ्री और मोटापा मुक्त होने की दिशा में सबसे पहला राज्य होगा. मुख्यमंत्री ने खुद विधानसभा में यह संकल्प लिया है कि पूरे साल स्वस्थ और मोटापा मुक्त गुजरात के संकल्प को आगे बढ़ाएंगे और लोगों के अंदर जागरूकता लाने का कार्य करेंगे. गुजरात के सूरत शहर में आयोजित मेदस्विता मुक्त कार्यक्रम में हजारों लोगों ने शिरकत की. इस दौरान लोगों ने योग कर स्वास्थ्य लाभ लिया और इससे शरीर को स्वस्थ रखने के गुर भी सीखे.
योगासन करने से मोटापा और शरीर में वसा की मात्रा कम हो सकती है. योग एक प्रकार का व्यायाम है जो शरीर को स्वस्थ रखने और वजन घटाने में मदद करता है. योग विभिन्न आसन, प्राणायाम और ध्यान तकनीकों को शामिल करता है जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
–
आशीष/केआर
The post first appeared on .
You may also like
23वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में सेना के शूटर्स का दबदबा
श्रीनगर एयरपोर्ट से हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी
राजस्थान के चुरू में गिरे ओले, कई जगहों पर हुई बारिश, जानें अगले 1 हफ्ते तक राज्य में कैसा रहेगा मौसम
अनियंत्रित ट्रेलर 20 फीट खाई में गिरा, चालक गंभीर
उत्तर प्रदेश के युवा किसान अभिषेक झोपड़ी में मशरूम की खेती कर कमा रहे लाखों, जाने झोपड़ी में मशरूम उगाने का तरीका' 〥