जमशेदपुर, 22 अक्टूबर . Jharkhand की जमशेदपुर Police ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी सौरभ शर्मा उर्फ रिंकू सेठ को Rajasthan के jaipur से गिरफ्तार किया है. लंबे समय से फरार चल रहे सौरभ पर कई गंभीर मामलों में आरोप हैं और वह लंबे समय से Police की पकड़ से बाहर था. अब Police ने मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Police ने बताया कि यह गिरफ्तारी वरिष्ठ Police अधीक्षक पीयूष पांडे को मिली गुप्त सूचना पर हुई है. सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी की निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने 19 अक्टूबर को jaipur के शाहपुरा थाना क्षेत्र के हरदासवाली, अमरपुरा रोड से सौरभ शर्मा को दबोच लिया. यह गिरफ्तारी लंबे समय से चली आ रही जांच और प्रयासों का नतीजा है.
Police ने बताया कि सौरभ शर्मा पर 1 फरवरी 2024 को सीतारामडेरा में हुई गोलीबारी में शामिल होने का आरोप है. उस घटना में टकलू लोहार की मौत हुई थी और बानेश्वर नामता उर्फ मानस गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस मामले में पहले ही आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन सौरभ तब से फरार था.
फरारी के दौरान उसने मानगो पोस्ट ऑफिस रोड पर राजा सिंह की हत्या और बोड़ाम में आशुतोष ओझा उर्फ अंशु पर गोलीबारी जैसी घटनाओं में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी. उसके खिलाफ दर्ज मामले बताते हैं कि वह जमशेदपुर के कुख्यात अमरनाथ गिरोह का अहम सदस्य था, जो अवैध वसूली, धमकाने और दहशत फैलाने का काम करता था.
Police ने बताया कि सौरभ गिरोह को फिर से सक्रिय करने की योजना बना रहा था, जिससे शहर में अपराध और बढ़ सकता था. उसकी गिरफ्तारी से स्थानीय अपराधियों में हड़कंप मच गया है.
Police ने लोगों से अपील की है कि वे अपराध के खिलाफ सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत Police को दें.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
23 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : बड़ी मात्रा में धन प्राप्त होने के योग, जीवनसाथी का मिलेगा साथ
तुरंत युद्धविराम करो... अमेरिका ने रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, पुतिन के इनकार के बाद ऐक्शन में ट्रप
तुम्हारी बीवी तुम्हारी है या पड़ोस वाले की भी... हिमाचल में एक युवती से शादी करने वाले दो भाई ट्रोलर्स पर भड़के
23 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : कारोबार बढ़ेगा आगे, फंसा पैसा मिलेगा वापस
(लीड) प्रधानमंत्री मोदी ने दीपावली की शुभकामनाओं के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का जताया आभार