Next Story
Newszop

वक्फ संशोधन बिल पास होने से मुस्लिम समाज का एक हिस्सा काफी खुश : वसीम खान

Send Push

मुंबई, 9 अप्रैल . वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के पारित होने के बाद भी जहां विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं मुंबई बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष वसीम खान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बिल की तारीफ. उन्होंने दावा किया कि वक्फ संशोधन बिल के पारित होने से मुस्लिम समाज का एक हिस्सा काफी खुश है.

मुंबई बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष वसीम खान ने कहा, “लोकसभा और राज्यसभा में प्रचंड बहुमत के साथ वक्फ संशोधन बिल पास हुआ. जब कुछ महीनों पहले यह बिल लोकसभा में पेश हुआ तो जेपीसी की सिफारिश हुई. हमारी पार्टी ने पूरी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए इस बिल को जेपीसी में भेज दिया. जगदंबिका पाल के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई और उस कमेटी ने पूरे देश का दौरा करके सभी जगहों से लोगों की राय ली. उसके बाद लोकसभा में कई घंटों तक इस पर बहस हुई. विपक्ष ने इस बिल का विरोध किया. लेकिन हमारी सरकार ने पूरे तथ्यों के साथ इस बिल को सदन में रखा. दोनों सदनों में कई घंटों की बहस के बाद यह बिल पारित हुआ. लेकिन अभी भी कई लोग मुसलमानों के कंधे पर बंदूक रखकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.”

मुंबई बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष वसीम खान ने कहा, “वक्फ संशोधन बिल पास होने से देश के अधिकतर मुसलमान खुश है. सिर्फ कुछ लोग मजहब के नाम पर बिल को लेकर गलतफहमी पैदा कर रहे है. जिनके मन में वक्फ संशोधन बिल को लेकर शंका है, हम उन लोगों के बीच में जाएंगे, उनसे संवाद करेंगे और उनका डाउट क्लियर करेंगे. साथ ही मुस्लिम समाज का एक हिस्सा जो इस बिल के पास होने के बाद काफी खुश हैं हम उन सब से धन्यवाद पत्र भी लेंगे.”

वक्फ बिल को मुसलमानों के लिए नुकसानदायक बताने वाले ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए खान ने कहा, “असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई ने मुसलमानों का सबसे ज्यादा नुकसान किया. लोग हमसे यह कहते थे कि जब मोदी सत्ता में आएंगे तो मुस्लिम देश से हमारे रिश्ते खत्म हो जाएंगे, लेकिन हुआ बिल्कुल उसके उलट. आज दुनिया के तमाम मुस्लिम देशों के साथ मोदी जी के अच्छे रिश्ते हैं. आज का मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आने वाला है.”

एससीएच/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now