पुरी, 5 जुलाई . ओडिशा के पुरी से भाजपा सांसद डॉ. संबित पात्रा ने शहर के लिए की गई दो ऐतिहासिक घोषणाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के प्रति आभार व्यक्त किया है और इन्हें शहर के विकास की दिशा में उठाया गया कदम बताया है.
मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ. पात्रा ने शुक्रवार को कहा, “मैं पुरी के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को दिल से धन्यवाद देता हूं. आज दो बड़ी घोषणाएं की गई हैं, जिनसे शहर और यहां के निवासियों को बहुत लाभ होगा.”
उन्होंने कहा कि पुरी नगर पालिका को अब नगर निगम में अपग्रेड कर दिया गया है. इस कदम से प्रशासनिक और नागरिक लाभ में वृद्धि होगी. इस अपग्रेड के साथ आसपास के लगभग 25 गांव और सात से दस ग्राम पंचायतें अब निगम के अधिकार क्षेत्र में आ जाएंगी. इससे लोगों को बुनियादी सुविधाएं और नागरिक बुनियादी ढांचा तेजी से और अधिक कुशलता से उपलब्ध हो सकेगा.
रथ यात्रा समारोह के दौरान की गई दूसरी बड़ी घोषणा पुरी में जगन्नाथ संग्रहालय, डिजिटल लाइब्रेरी, शोध केंद्र और सभागार की स्थापना है. डॉ. पात्रा ने कहा, “पुरी भगवान जगन्नाथ का पवित्र निवास स्थान है, इसलिए यह संग्रहालय और शोध केंद्र भक्तों और पर्यटकों को जगन्नाथ धाम से जुड़ी समृद्ध विरासत, संस्कृति और इतिहास को जानने में मदद करेगा.”
उन्होंने बताया कि एक बड़ा सभागार होगा, जहां आगंतुक कमेंट्री और ऑडियो-विजुअल प्रस्तुतियों के माध्यम से जगन्नाथ धाम के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में जान सकेंगे. डिजिटल लाइब्रेरी में प्राचीन पांडुलिपियां होंगी और शोध केंद्र जगन्नाथ संस्कृति और परंपरा पर अध्ययन करने वाले विद्वानों की सहायता करेगा. ये घोषणाएं पुरी के लिए एक नया अध्याय हैं, जो वैश्विक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में इसकी पहचान को और मजबूत बनाती हैं. इस पहल से निवासियों और आगंतुकों दोनों को बहुत लाभ होगा.
–
एकेएस/एकेजे
You may also like
गोपाल खेमका हत्याकांड: 'पुलिस मानो तमाशा देखने आई हो', थाने से महज 600 मीटर की दूरी और '2 कारतूस'
शी जिनपिंग के गायब होने के पीछे चीन के आर्मी जनरल! 3 महीने से चल रही थी साजिश, भारत के लिए खतरे की घंटी क्यों?
बच्चों के लिए बनाएं स्वादिष्ट ब्रेड क्रीम रोल: आसान रेसिपी
सरकारी स्कीम से मुआवज़ा दिलाने के नाम पर लोगों को लगाता था चूना, जानिए कैसे चलता था कमीशनखोरी का खेल
सिराज का 'छक्का', ब्रुक-स्मिथ की पारियों के बावजूद इंग्लैंड बैकफ़ुट पर