लातेहार, 30 अक्टूबर . Jharkhand के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र स्थित महुआ मिलान गांव में Thursday दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ. दो मासूम भाई-बहन की तालाब में डूबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान आठ वर्षीय छोटी कुमारी और पांच वर्षीय सुशांत प्रजापति के रूप में की गई है. दोनों बच्चों के पिता, धर्मपाल प्रजापति, वर्तमान में रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं.
जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे अपनी दादी तेतरी देवी के साथ खेत में लगी मक्के की फसल देखने गए थे. खेत के पास ही एक तालाब था, जहां दादी नहाने के लिए उतरीं. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहराई में चली गईं. दादी को डूबता देख दोनों नन्हे बच्चे उन्हें बचाने के लिए तालाब में उतर पड़े, लेकिन पानी की गहराई अधिक होने के कारण वे खुद ही उसमें समा गए.
घटना की भनक लगते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाते हुए स्थानीय युवकों की मदद से महिला को बाहर निकाला. उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चंदवा लाया गया, जहां समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई. वहीं बच्चों को जब तक बाहर निकाला गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह और अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया पूरी कराई. प्रशासन की ओर से आपदा राहत मद से मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि Jharkhand के विभिन्न जिलों में पिछले पांच दिनों के दौरान अलग-अलग जलाशयों, नदियों और तालाबों में डूबने की घटनाओं में 27 लोगों की मौत हो चुकी है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
 - एकता दिवस पर सैन्य दलों को किया लीड, पीएम मोदी की दी सलामी, मिलिए गर्व से सीना चौड़ा करनेवाली महिला अफसरों से
 - स्कूल के नोटिस बोर्ड में लगी पिन निगल गया 7वीं कक्षा का छात्र, ऑपरेशन के बाद कोमा में गया, 11 दिन बाद मौत
 - Hero Splendor या Honda Shine, किसकी हुई ज्यादा बिक्री, देखें पूरी डिटेल
 - दक्षिण कोरिया रविवार को अमेरिकी स्पेस स्टेशन से 5वां जासूसी उपग्रह करेगा लॉन्च, उत्तर कोरिया पर बढ़ाएगा निगरानी
 - लोग अब नहीं पसंद कर रहे बैंकों में अपना पैसा रखना, बैंकों की जमा वृद्धि दर में कटौती, देखें RBI के आंकड़े




