औरंगाबाद, 18 अगस्त . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दूसरे दिन की यात्रा औरंगाबाद जिले के देवकुंड स्थित भगवान भास्कर के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शुरू की. कांग्रेस नेता Monday की सुबह महागठबंधन के अन्य नेताओं के साथ देवकुंड पहुंचे और भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की तथा देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की.
बिहार कांग्रेस ने राहुल गांधी के पूजा अर्चना करने की तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “औरंगाबाद के देवकुंड में ऊर्जा एवं शक्ति के अनंत स्रोत भगवान भास्कर के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में जननायक नेता विपक्ष राहुल गांधी और इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने देवकुंड सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना कर, देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की.”
राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी थे. Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी Tuesday शाम अपनी यात्रा के क्रम में बिहार के औरंगाबाद जिले पहुंचे थे. ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का उद्देश्य देश के नागरिकों को वोटिंग अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. यहां लोगों को संबोधित करने के बाद वे बभंडी मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे.
पहले दिन उनकी यात्रा 60 किलोमीटर चली थी. यात्रा के दूसरे दिन वे गुरारू बागड़िहा मोड़ होते हुए गया पहुंचेंगे. वे आज गेवाल बिगहा के खलीस पार्क के पास सभा को संबोधित करेंगे और रसलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे.
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा कल बिहार के सासाराम से शुरू हुई है. इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक में शामिल घटक दलों के नेता भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 17 अगस्त से बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की है. 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 का पूरा सफर होगा. 1 सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेता हैˈ दूसरी शादी जानिए चौंका देने वाली वजह!
अगर आप भी चाहते हैं अपने दांतों को मोती की तरह चमकाना, तो अपनाएं ये तरीका
प्रधानमंत्री मोदी ने बेटे शुभांशु को प्यार और आशीर्वाद दिया : पिता शंभू दयाल
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन कोˈ इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी!
Kylie Jenner और Timothée Chalamet के ब्रेकअप की अफवाहें: सच्चाई क्या है?