New Delhi, 13 अक्टूबर . पूर्व जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने Monday को Rajasthan में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की कीमतें नए निचले स्तर पर पहुंचने को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया.
कांत ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “Rajasthan ने India में अब तक के सबसे कम बैटरी एनर्जी स्टोरेज कीमत 1.77 लाख रुपए प्रति मेगावाट के साथ एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है.”
उन्होंने आगे लिखा, “यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो ग्रिड विश्वसनीयता को मजबूत करेगी, रिन्यूएबल एनर्जी अपनाने में तेजी लाएगी. साथ ही, India के लिए क्लीन एनर्जी को पहले से अधिक किफायती बनाएगी.”
सोलर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की कीमतें एक नए निचले स्तर पर पहुंचना पीक पावर डिमांड के दौरान सोलर पावर की उपलब्धता को लेकर एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है.
Rajasthan राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरवीयूएनएल) द्वारा 1,000 मेगावाट/2,000 मेगावाट प्रति घंटा बीईएसएस रिवर्स नीलामी के लिए 8 अक्टूबर को शुरू हुई बोली में रिकॉर्ड 48 बोलीदाताओं ने भाग लिया और 11 बोलीदाताओं ने 1.77-1.78 लाख रुपए प्रति मेगावाट की पेशकश की, जो देश में अब तक किसी भी भंडारण बोली के लिए सबसे कम है. इससे पहले नवंबर 2024 में न्यूनतम बोली 2.21 लाख रुपए प्रति मेगावाट थी.
इसके अलावा, बैटरी एनर्जी स्टोरेज को बढ़ावा देने के लिए Union Minister मनोहर लाल 30 गीगावाट प्रति घंटा बैटरी स्टोरेज के लिए वीजीएफ स्कीम को मंजूरी दे चुके हैं. इस वर्ष जून में Union Minister मनोहर लाल ने New Delhi में एक संवाददाता सम्मेलन में इस स्कीम को मंजूरी दिए जाने की घोषणा की.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “Union Minister मनोहर लाल ने घोषणा की कि ऊर्जा सुरक्षा और रिन्यूएबल इंटीग्रेशन को बढ़ावा देने के लिए, विद्युत मंत्रालय ने पहले से चल रही 13.2 गीगावाट प्रति घंटा क्षमता वाले बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बीईएसएस) के अतिरिक्त, 30 गीगावाट प्रति घंटा क्षमता वाली बीईएसएस के लिए वाइबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) योजना को मंजूरी दे दी है.”
विद्युत मंत्रालय की ओर से कहा गया कि 5,400 करोड़ रुपए की इस योजना का लक्ष्य 2028 तक देश की बीईएसएस आवश्यकता को पूरा करते हुए 33,000 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित करना है.
–
एसकेटी/
You may also like
एयरो इंजन, इलेक्ट्रॉनिक व अन्य युद्धक उपकरणों पर रक्षा मंत्रालय ने खर्च किए 92,211.44 करोड़
Women's ODI World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब कप्तानी के लिए हरमनप्रीत कौर को बर्खास्त करने की उठी मांग
मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में सुनीं जनसमस्याएं, बोले- प्रशासनिक तंत्र को जनता के लिए संवेदनशील एवं जवाबदेह बनना होगा
गुजरात: पीएमजेवाई से लाभान्वित हो रहे सुरेंद्रनगर के लोग, लाभार्थी ने पीएम का जताया आभार
जोड़ों के दर्द से राहत दिलाएंगे ये 5 योगासन, अर्थराइटिस के मरीजों के लिए वरदान