नई दिल्ली, 4 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चैत्र नवरात्रि की सप्तमी तिथि की देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवी मां अपने भक्तों के लिए खुशियां लेकर आती हैं.
रोज की तरह प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में मां की महिमा का बखान करते हुए लिखा, मां जगदम्बे की कृपा उनके भक्तों के जीवन में खुशियों का नया सवेरा लेकर आती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने आस्थावानों से मां जगतजननी की एक स्तुति सुनने का भी आग्रह किया. आगे लिखा- नवरात्रि में देवी मां के लिए लता दीदी की यह स्तुति हर किसी के लिए एक नई ऊर्जा का संचार करने वाली है.
प्रार्थना गीत लता मंगेशकर के क्लासिक म्यूजिक वीडियो ‘आज तेरा जगराता’ से लिया गया है.
नवरात्रि की सप्तमी को देवी मां के ‘मां कालरात्रि’ स्वरूप की पूजा की जाती है. वे अपने भक्तों को शुभ फल प्रदान करती हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भक्तों को बधाई देते हुए पूरे विश्व के लिए खुशहाली की प्रार्थना की. लिखा- “आदिशक्ति मां दुर्गा की सप्तम स्वरूप, दुष्टों की संहारक, मां कालरात्रि भक्तों को शुभ फल प्रदान करने वाली हैं. मां भगवती की कृपा से सकल संसार में सुख, शांति, समृद्धि व सकारात्मकता का वास हो, यही प्रार्थना है.”
उन्होंने देवी के स्वरूप की एक तस्वीर भी साझा की और एक संस्कृत श्लोक भी पोस्ट किया.
नवरात्रि की सप्तमी तिथि को मां दुर्गा की सातवीं शक्ति मां कालरात्रि की पूजा का विधान है. मान्यता है कि मां कालरात्रि की पूजा करने से बुरी शक्तियां व काल से रक्षा होती है. मां कालरात्रि की उपासना करने के बाद भक्तों को अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है.
मां कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है. बाल लंबे और बिखरे हुए हैं. उनके चार हाथ और तीन नेत्र हैं. एक हाथ में खड्ग, दूसरे में लौह शस्त्र, तीसरे में वरमुद्रा और चौथा अभय मुद्रा में है.
–
केआर/
The post first appeared on .
You may also like
OMG! ये लड़की 1 की उम्र में घूम चुकी है 197 देश, पाकिस्तान को बताया दुनिया का सबसे… ⁃⁃
Good News! इन 17 OBC जातियों को SC लिस्ट में किया शामिल, सरकार ने लिया अहम निर्णय ⁃⁃
हाथी के पॉटी से बनती है आप सबकी फेवरेट चीज! नाम सुनकर लगेगा झटका!! ⁃⁃
तारा सुतारिया ने 'सीफूड सैटरडे' का लुत्फ उठाया
जब सड़क पर मिला एक रुपये का सिक्का जमा करवाने थाने पहुंचा मासूम, देखिए फिर क्या किया पुलिस ने ⁃⁃