अफगानिस्तान में रविवार रात जोरदार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गई. बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार, इस भूकंप में करीब 20 लोगों की मौत होने की खबर है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन के 160 किलोमीटर नीचे था. इसके झटके पाकिस्तान के इस्लामाबाद और एबटाबाद तक महसूस किए गए.
NCS के अनुसार, भूकंप भारतीय समयानुसार रात 12:47 बजे दर्ज हुआ. पहले झटके के बाद लगातार आफ्टरशॉक्स आते रहे. इनमें 4.7 तीव्रता का भूकंप 140 किलोमीटर गहराई में, 4.3 तीव्रता का झटका 140 किलोमीटर गहराई में और 5.0 तीव्रता का झटका 40 किलोमीटर गहराई में रिकॉर्ड किया गया.
हिंदूकुश क्षेत्र में बार-बार आते हैं भूकंपअफगानिस्तान का इलाका भारत और यूरेशियन टेक्टॉनिक प्लेट्स के बीच स्थित है, जिससे यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है. हिंदूकुश पर्वतमाला एक्टिव जोन है, जहां हर साल कई बार भूकंप दर्ज होते हैं. यह फॉल्ट लाइन अफगानिस्तान के हेरात तक जाती है, और प्लेट्स में हलचल के कारण अक्सर भूकंप आते हैं.
7 अक्टूबर 2023 को भी आया था भीषण भूकंप7 अक्टूबर 2023 को भी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था. उस दौरान तालिबान सरकार ने 4,000 मौतों का दावा किया था, जबकि संयुक्त राष्ट्र ने 1,500 मौतों की पुष्टि की थी. इसे हाल के वर्षों की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदाओं में से एक माना गया था.
भूकंप क्यों आता है?धरती की सतह मुख्य रूप से 7 बड़ी और कई छोटी टेक्टॉनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है. ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और जब-जब आपस में टकराती हैं, तो उनके किनारे मुड़ जाते हैं. जब दबाव अधिक हो जाता है, तो प्लेट्स टूट जाती हैं और नीचे से निकलने वाली ऊर्जा सतह तक पहुंचती है, जिससे भूकंप महसूस होता है.