पणजी, 14 अक्टूबर . गोवा Police ने अरंबोल बीच और स्वीट लेक क्षेत्र में Monday मध्यरात्रि को विशेष कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर कई गेस्ट हाउस, होटल और किराए के ठिकानों की जांच की. इस कार्रवाई में कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया और दस्तावेजों की जांच की गई.
यह ऑपरेशन मंद्रेम Police स्टेशन की ओर से उत्तर गोवा के Police अधीक्षक राहुल गुप्ता, आईपीएस और एसडीपीओ पर्नेम एसएम सलीम की देखरेख में किया गया.
Police ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 127 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 19 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए मंड्रेम Police स्टेशन लाया गया.
Police के अनुसार, 19 में से 10 लोगों को एहतियाती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने किराएदार सत्यापन फॉर्म नहीं भरा था.
वहीं, 8 व्यक्तियों के पास सभी जरूरी दस्तावेज मौजूद थे और उन्होंने किराएदार सत्यापन प्रक्रिया पूरी की हुई थी, इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया.
Police ने अभियान के दौरान एक विदेशी नागरिक की भी जांच की, जो उस समय अपने ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स साथ नहीं रखे हुए था. हालांकि बाद में उसकी पहचान और दस्तावेजों की पुष्टि के बाद उसे जाने की अनुमति दे दी गई.
इस कॉम्बिंग ऑपरेशन में Police की बड़ी टीम शामिल थी, जिसमें 1 Police निरीक्षक, 7 Police उप-निरीक्षक, 25 हेड कॉन्स्टेबल और Police कॉन्स्टेबल और 3 महिला Policeकर्मी शामिल थीं.
टीम ने रातभर अरंबोल बीच, स्वीट लेक और आसपास के क्षेत्रों में कई ठिकानों की तलाशी ली. गेस्ट हाउसों और होटल कमरों में रह रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई और उनके पहचान पत्रों की जांच की गई.
Police अधिकारियों ने बताया कि गोवा में हाल के दिनों में अवैध किराएदारी और बिना पंजीकरण के विदेशी नागरिकों के ठहरने की घटनाएं बढ़ी हैं. इसी के चलते यह विशेष अभियान चलाया गया, ताकि किरायेदार सत्यापन प्रणाली को सख्ती से लागू किया जा सके.
Police अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के कॉम्बिंग ऑपरेशंस नियमित रूप से किए जाएंगे ताकि पर्यटक इलाकों में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखी जा सके.
यह कार्रवाई पर्यटक सीजन से पहले की गई एक बड़ी सुरक्षा पहल मानी जा रही है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य मेजर डॉ. देवेंद्र सिंह का निधन
एनआईए ने केरल से फरार नक्सलियों के सहयोगी को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री देखेंगे छत्तीसगढ़ की झांकी
स्वदेशी को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को बनाएं सशक्त : सांसद
आकाशवाणी गोरखपुर में हंगामा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष पर सिक्योरिटी गार्ड का हमला