Mumbai , 1 सितंबर . अभिनेता शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को इस साल घोषित किए गए नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला था. Monday को दोनों ने मिलकर इसका जश्न मनाया.
इसका एक वीडियो शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों को साथ देख आपको 90 के दशक की याद आ जाएगी जब दोनों साथ काम किया करते थे. रानी और शाहरुख ने ‘चलते-चलते’, ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘वीर जारा’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित दोनों कलाकारों ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान की आगामी डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के मशहूर गाने ‘तू पहली तू आखिरी’ पर एक शानदार रील बनाई है.
वीडियो के अंत में शाहरुख और रानी मुखर्जी ने रोमांटिक पोज भी दिया है. इसमें गाने की स्टारकास्ट की झलक भी दिखती है. इसे शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, “राष्ट्रीय पुरस्कार पाने की हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई. बधाई हो रानी, आप सचमुच में एक रानी हैं, मैं हमेशा आपको प्यार करता रहूंगा.”
आपको बता दें कि इस साल 1 अगस्त को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ था. इनमें शाहरुख को फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति भी थे.
वहीं रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था.
आर्यन खान की सीरीज का गाना ‘तू पहली तू आखिरी’ लोगों को पसंद आ रहा है. इस गाने का संगीत शाश्वत सचदेव ने दिया है. इसके बोल कुमार ने लिखे हैं और अरिजीत सिंह ने इसे अपनी आवाज दी है.
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बंबा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, गौतमी कपूर और रजत बेदी जैसे कलाकार हैं. यह 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसमें सलमान खान सहित कई बॉलीवुड स्टार्स का कैमियो भी है. सीरीज में फिल्म इंडस्ट्री पर व्यंग्य किया गया है.
–
जेपी/केआर
You may also like
हॉकी इंडिया ने वंदना कटारिया और ललित उपाध्याय को किया सम्मानित
ॐ उच्चारण आत्मा` का वो चमत्कारी संगीत है जो कैंसर हृदय रोग रक्त चाप और मानसिक तनाव को हमेशा के लिए जड़ से मिटा देगा जरूर पढ़े
`आपका` लाल मिर्च` पाउडर कितना शुद्ध है? कहीं उसमें ईंट का चुरा तो नहीं मिला? ऐसे पता लगाएं
बांका: नवीन भुवानियां मर्डर केस में दो अपराधी गिरफ्तार, लूटपाट का विरोध करने पर ज्वेलर की हुई थी हत्या
उत्तराखंड: नैनीताल में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का भव्य समापन, भक्ति और उल्लास से गूंजी सरोवर नगरी