सिडनी, 12 अक्टूबर . ऑस्ट्रेलिया के सुदूर उत्तरी क्षेत्र में शार्क के हमले के बाद एक किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. Sunday सुबह उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, Saturday शाम लगभग 6:20 बजे ऑस्ट्रेलियाई राज्य क्वींसलैंड के उत्तरी तट पर स्थित थर्सडे आइलैंड पर आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया, जब खबर मिली कि लगभग 15 साल के एक लड़के पर तैरते समय शार्क ने हमला कर दिया है.
किशोर को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे 1,000 किलोमीटर से ज्यादा दूर क्वींसलैंड के टाउन्सविले शहर के एक अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया.
क्वींसलैंड हेल्थ के एक प्रवक्ता ने कहा कि Sunday सुबह लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है.
हमले में शामिल शार्क की प्रजाति की पहचान नहीं हो पाई है.
6 सितंबर को, उत्तरी सिडनी के एक समुद्र तट पर शार्क के हमले में एक सर्फर की मौत हो गई.
Police के एक बयान में कहा गया है कि मध्य सिडनी से 16 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में लॉन्ग रीफ बीच पर एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया था.
उसे पानी से निकालकर किनारे पर लाया गया, लेकिन उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. Police ने बताया कि उस व्यक्ति को किसी बड़ी शार्क ने काटा था. एक सर्फबोर्ड के दो हिस्से बरामद किए गए हैं और उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है.
इससे पहले मार्च में, सिडनी के एक समुद्र तट पर शार्क के हमले में एक महिला के पैर में गंभीर चोटें आई थीं.
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य की Police ने एक बयान में कहा कि सिडनी के दक्षिण में शार्क के हमले के बाद एक महिला को समुद्र तट से बाहर निकाला गया.
शार्क के हमले की सूचना मिलने पर सिडनी शहर के केंद्र से 50 किलोमीटर दक्षिण में स्थित गुन्याह बीच पर आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया.
एक महिला (जिसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है) का घटनास्थल पर ही एनएसडब्ल्यू एम्बुलेंस टीम की ओर से पैर में आई गंभीर चोटों के लिए इलाज किया गया.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
पत्नी की नियत अच्छी है या बुरी? ऐसे` करें चेक, तुरंत पकड़ी जाएगी चोरी
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ से` सफाया कर देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.
सड़क पर तड़प रही थी लड़की ड्राइवर ने` टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की, 20 साल की सजा
तलाक के बदले पत्नी ने पति से रखी` ये ख़ास मांग सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा