New Delhi, 18 अक्टूबर . Pakistan ने युद्धविराम खत्म होते ही अफगानिस्तान के ऊपर भीषण एयरस्ट्राइक किया है. इस हमले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है.
बता दें कि दोनों पक्षों के बीच 48 घंटे तक युद्धविराम समझौते पर सहमति बनी थी. इस बीच स्थानीय मीडिया की तरफ से कहा जा रहा था कि दोहा में दोनों पक्षों के बीच बात हो सकती है, लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई थी.
इसी बीच, Friday की देर रात को Pakistan ने अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर दिया. Pakistan का आरोप है कि अफगानिस्तान की धरती पर टीटीपी अपने नापाक इरादों को अंजाम दे रहा है.
Pakistan का आरोप है कि अफगानिस्तान तहरीक-ए- तालिबान Pakistan के आतंकियों को पनाह दे रहा है. हालांकि, अफगानिस्तान की तरफ से इस पर जवाब देते हुए इसे आंतरिक मामला बताया गया. इतना ही नहीं, अफगानिस्तान ने तो यह भी आरोप लगाया कि Pakistan आईएसआई के आतंकियों को पनाह दे रहा है.
साल 2021 में जब तालिबान ने अफगानिस्तान के ऊपर कब्जा किया था, उस वक्त Pakistan को बहुत खुशी हो रही थी. उसे लग रहा था तालिबान Pakistan और आईएसआई के इशारे पर चलेगा. यही कारण था कि उस वक्त तालिबान के 100 से ज्यादा कैदियों को Pakistan ने रिहा कर दिया था.
हालांकि, तालिबान ने Pakistan और आईएसआई के इस विश्वास को बुरी तरह तोड़ दिया और यह संदेश दिया कि वह उनके इशारों पर नहीं चलेगा. Pakistan और तालिबान के बीच कभी जो भाईचारा थी, वह अब नहीं रही.
आईएसआई ने अफगानिस्तान पर कब्जा करने में तालिबानियों की खूब मदद की थी. दरअसल, अफगानिस्तान और India के बीच काफी अच्छे संबंध रहे. अफगानिस्तान जब भी मुसीबत में था, India ने उसकी मदद की. ऐसे में Pakistan साफ तौर पर अफगानिस्तान से India का प्रभाव कम करना चाहता था, लेकिन पाक और आईएसआई को पूरी बाजी उल्टी पड़ गई.
तालिबान के कब्जे के बाद भी अफगानिस्तान के साथ India के संबंध अच्छे हैं. हाल ही में तालिबानी विदेश मंत्री ने India का दौरा किया था, जिसने Pakistan की बेचैनी बढ़ा दी है.
–
केके/डीएससी
You may also like
आम्रपाली दुबे और निरहुआ ला रहे छठ गीत, रिलीज किया प्यारा सा पोस्टर
'क्रिकेट जगत के लिए त्रासदी': पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में जान गंवाने वाले अफगान क्रिकेटरों के प्रति जय शाह ने जताई संवेदना
जबलपुरः भाभी को भगाकर ले जाने का आरोप निकला झूठा, विवाद के बाद खुद छोड़ा था घर
अशोकनगर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने खरगौन में की खुदकुशी
भोजपुरी सिनेमा की नई पेशकश: 'कलयुगी ब्रह्मचारी-2' जल्द टीवी पर