Patna, 13 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के बैनर तले उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जेजेडी ने पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जिसमें तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह यादव ने Monday को गौतम अपार्टमेंट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. उन्होंने बताया कि तेज प्रताप खुद वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस सूची में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जो मुख्य रूप से यादव, कुशवाहा और अन्य पिछड़ी जातियों से हैं.
मदन सिंह यादव ने कहा, “जनशक्ति जनता दल बिहार की जनता की सच्ची आवाज बनेगा. हम सामाजिक न्याय, विकास और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए लड़ेंगे. तेज प्रताप यादव महुआ से ही चुनाव लड़ेंगे, जो उनकी कर्मभूमि है. 2015-2020 में उन्होंने इसी सीट से आरजेडी के टिकट पर जीत हासिल की थी.”
उन्होंने बताया कि पार्टी ने पांच छोटे दलों- विकास वंचित इंसान पार्टी (वीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेएप), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) के साथ गठबंधन किया है. इसका चुनाव चिह्न ‘ब्लैक बोर्ड’ है, जो शिक्षा और बदलाव का प्रतीक है.
सूची के अनुसार, बेलसन से विकास कुमार, शाहपुर से मदन यादव, बख्तियारपुर से गुलशन यादव, विक्रमगंज से अजीत कुशवाहा, जगदीशपुर से नीरज राय और अत्रि से अविनाश को टिकट दिया गया है.
इसके अलावा, वजीरगंज से प्रेम कुमार, बेनीपुर से अवध किशोर झा, मनेर से शंकर यादव, दुमरांव से दिनेश कुमार सूर्य और गोविंदगंज से आशुतोष उम्मीदवार होंगे.
Patna साहिब से मीनू कुमारी, मधेपुरा से संजय यादव, नरकटियागंज से तोरीफ रहमान, कुचायकोट से ब्रज बिहारी भट्ट, हिसुआ से रवि राज, महनार से जय सिंह, बनियापुर से पुष्पा कुमारी और मोहिउद्दीन नगर से सुरभि यादव को मैदान में उतारा गया है.
बता दें कि बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव प्रस्तावित हैं. पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग है, जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे.
–
एससीएच/वीसी
You may also like
अभाविप : आशा बनी नगर अध्यक्ष अनुराग संभालेंगे नगर मंत्री की जिम्मेदारी
भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है एमएसएमई : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
केरल : सीएम विजयन की बेटी ने हाईकोर्ट में एकल न्यायाधीश के आदेश पर रोक लगाने के लिए अपील दायर की
वाराणसी : दालमंडी बाजार में सड़क चौड़ीकरण अभियान, दुकानदारों को मिलेगा दोगुना मुआवजा
बिहार विधान परिषद में ड्राइवर और ऑफिस अटेंडेंट के लिए भर्ती 2025