Next Story
Newszop

भारत में रहने वाले 140 करोड़ लोग हिंदू हैं : मनमोहन सामल

Send Push

भुवनेश्वर, 17 अप्रैल . पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भारत और ह‍िंदुओं को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘हम हर मामले में हिंदुओं से अलग हैं और हमारा धर्म अलग है’. हमारा रिवाज, हमारा धर्म, हमारी सोच सब इनसे अलग है. भारत और हम दो राष्ट्र हैं, एक नहीं. पाक सेना प्रमुख के इस बयान पर भारत की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि भारत में रहने वाले 140 करोड़ लोग ह‍िंदू हैं.

गुरुवार को न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत के दौरान ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि पाक सेना की यह निजी राय है. धर्म के आधार पर ही पाकिस्तान का जन्म हुआ. पाक की सेना जो भी राय दे रही है, उससे भारत का कुछ भी लेना देना नहीं है. भारत में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं और हिंदू कोई धर्म नहीं, बल्कि एक कल्चर है. देश में रहने वाले 140 करोड़ लोग हिंदू हैं.

बता दें कि पाकिस्तान आर्मी चीफ ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि यहां बैठे लोगों को एक बात ध्यान से सुननी चाहिए कि एक पाकिस्तानी होने के नाते पाकिस्तान की कहानी आपको अपने बच्चों को जरूर सुनानी है.

हम हर मामले में हिंदुओं से अलग हैं. हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान के लिए बलिदान दिया. उनके संघर्षों की वजह से पाकिस्तान बना. हम जानते हैं कि इसकी रक्षा कैसे करनी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नींव कलमे (इस्लाम धर्म का मूल मंत्र) पर रखी गई है. हमारी संस्कृति और सोच अलग है और यही उस दो-राष्ट्र के सिद्धांत का आधार था. कश्मीर पर पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने कहा कि हम कश्मीर को भूल नहीं सकते हैं. हमारा रुख कश्मीर के लिए साफ है.

डीकेएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now