नई दिल्ली, 9 मई . धर्मशाला में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मैच के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार का मैच 10.1 ओवर के बाद ही रद्द कर दिया गया. इसके बाद सभी खिलाड़ियों, स्टाफ, मैच अधिकारियों, कमेंटेटरों, प्रसारण दल और अन्य जरूरी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई.
यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश के एचपीसीए स्टेडियम में खेला गया. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण सुरक्षा कारणों से मैच रद्द करने का फैसला लिया गया. पाकिस्तान ने गुरुवार रात को भारत की ओर टारगेट करते हुए कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए जिनको भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया. मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में ब्लैकआउट भी किया गया.
सूत्रों ने शुक्रवार को को बताया, “दोनों टीमों, प्रसारण दल के सदस्यों, मैच अधिकारियों, कमेंटेटरों और आईपीएल से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण लोगों को धर्मशाला से निकालने के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा कारणों और यह एक बड़ा मामला होने के कारण आगे की जानकारी साझा नहीं की जा सकती. हमारा उद्देश्य उन सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना है.”
गुरुवार रात करीब 9:30 बजे मैदान की एक फ्लड लाइट बंद हो गई और थोड़ी ही देर में बाकी लाइट्स भी धीमी होने लगीं. ऐसे में खिलाड़ी और अंपायर मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम लौट गए. उसके बाद दर्शकों से शांति से स्टेडियम खाली करने को कहा गया, जिसे स्थानीय प्रशासन और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) ने अच्छी तरह संभाला.
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल को भी मैदान की सीमा रेखा पर चलते हुए दर्शकों से स्टेडियम खाली करने की अपील करते देखा गया. सभी खिलाड़ी और अन्य कर्मी सुरक्षित रूप से अपने-अपने होटलों में लौट गए.
अब जब सीमा पर तनाव तेज हो चुका है, आईपीएल 2025 के आगे के 12 लीग मैचों और प्लेऑफ के आयोजन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों और केंद्र सरकार के बीच होने वाली बैठक के बाद ही यह तय हो पाएगा कि टूर्नामेंट आगे चलेगा या नहीं.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
India-Pakistan tension: पायलट का बड़ा बयान, संसद में 1994 वाला प्रस्ताव दोहराया जाए, अमेरिका की भूमिका पर उठाए...
सीजफायर का असर, जम्मू-कश्मीर समेत सरहदी इलाकों में शांति : भारतीय सेना
Electricity bills increase: दिल्लीवालों पर महंगाई की एक और मार! मई-जून में बिजली बिल में 10% का इज़ाफ़ा
राजस्थान की बेटी ने मिस वर्ल्ड के मंच पर दिखाई भारतीय संस्कृति की झलक, 110 देशों की सुंदरियों को मात देकर लूटी सुर्खियाँ
What India Achived By Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने किया बहुत कुछ हासिल, जानिए किस तरह अपनी ताकत दिखाई और पाकिस्तान को दिया जोरदार झटका