अंबाला, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई है. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बुधवार को आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए केंद्र सरकार की सख्त कार्रवाई की ओर इशारा किया.
अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को दुखद बताते हुए कहा कि यह पीएम मोदी का भारत है, इसमें किसी को छोड़ नहीं जाता. अब कुछ ऐसा होने वाला है, जिसका मुझे मालूम नहीं है. कब होगा, क्या होगा, कैसा होगा, यह मैं नहीं जानता. लेकिन ऐसा कुछ जरूर होगा कि न तो हमला करने वाले और न ही हमला करवाने वाले फिर कभी ऐसा दुस्साहस कर सकें. इस मामले में उच्चतम स्तर पर विचार किया जा रहा है. यह इतनी बड़ी घटना है तभी प्रधानमंत्री अपना विदेश का टूर छोड़कर वापस आ गए. गृह मंत्री अमित शाह खुद कश्मीर में मौजूद हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले में करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के शहीद होने पर विज ने कहा कि मुझे विनय नरवाल के साथ-साथ हर उस व्यक्ति की मौत पर अफसोस है, जिन्हें गोली लगी है. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने यह गोली पर्यटकों पर ही नहीं चलाई, कश्मीर की किस्मत पर भी चलाई है. कश्मीर जिंदा ही टूरिस्ट से है और अगर उन्होंने कश्मीर जाना बंद कर दिया, तो यह भूखे मर जाएंगे.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला किया था. हमले में कम से कम 25 पर्यटकों की मौत हो गई और कई अन्य पर्यटक एवं स्थानीय लोग घायल हो गए. पूरे विश्व ने इस हमले की निंदा की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर नजर बनाए हुए हैं.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला, जाने दोनों टीमें
इन छोटी-छोटी बुरी आदतों की वजह से फेल हो सकती है किडनी… समय रहते हो जाएं सावधान ♩
चीनी के अधिक सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम
सपोटरा के दो लाल बने अफसर! UPSC 2024 में मिली बड़ी सफलता, ग्रामीणों ने बाबा क्षेत्रपाल को दिया सफलता का श्रेय
अमेरिका में पिता पर बेटी की हत्या और शव के साथ क्रूरता का आरोप