ढाका, 28 जुलाई . बांग्लादेश में पिछले साल जुलाई में हुए हिंसक आंदोलन की अगुवाई करने वाले छात्र संगठन स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (एसएडी) ने देशभर में अपनी सभी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. केवल केंद्रीय समिति को सक्रिय रखा गया है. यह कदम संगठन के कई सदस्यों पर रंगदारी के आरोप लगने के बाद उठाया गया है.
Sunday शाम ढाका में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएडी के अध्यक्ष रिफात राशिद ने कहा, “हमने कई घटनाएं देखी हैं, जिनमें Saturday की घटना भी शामिल है, जहां कुछ लोगों ने एसएडी के नाम का दुरुपयोग कर अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश की. हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि ऐसा बर्ताव किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ सदस्य राजनीतिक दलों के प्रभाव में आकर भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए हैं, जिन्हें अब नियंत्रण में रखना मुश्किल हो गया है.
यह बयान उस घटना के बाद आया है, जिसमें एसएडी से जुड़े पांच लोगों को पुलिस ने रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोप है कि उन्होंने ढाका के गुलशन इलाके में पूर्व सांसद और अवामी लीग नेता शम्मी अहमद के घर जाकर 50 लाख टका की मांग की. शम्मी अहमद की गैरमौजूदगी में उन्होंने उनके पति से 10 लाख टका वसूल भी लिए.
पुलिस ने Saturday को जब यह समूह बचे हुए 40 लाख लेने पहुंचा, तो उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
पूर्व एसएडी नेता उमामा फातेमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “गिरफ्तार किए गए लोग लंबे समय से संगठन के शीर्ष नेताओं के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं. वे हर आंदोलन, रैली, मीटिंग और टकराव में सक्रिय रूप से शामिल रहते थे. अब लोग हैरानी जता रहे हैं, जैसे उन्हें पहली बार इनकी असलियत पता चली हो, जबकि सच्चाई यह है कि ये पहली बार पकड़े गए हैं.”
स्थानीय मीडिया के अनुसार, एसएडी सदस्यों पर पहले भी कई बार अनुशासनहीनता और अवैध वसूली के आरोप लगे हैं.
मई में ढाका के मीरपुर इलाके में कुछ एसएडी कार्यकर्ताओं ने एक ठेकेदार को बंधक बनाकर उसके मोबाइल की तलाशी ली और 5 करोड़ टका की मांग की थी. वहीं मार्च में पुलिस ने कलाबागान स्थित कबिको लिमिटेड में चोरी के मामले में एसएडी के एक समन्वयक सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने कथित रूप से तीन लाख नकद और चार कंप्यूटर चुरा लिए थे.
–
डीएससी/
The post बांग्लादेश: वसूली के आरोपों के बीच छात्र संगठन एसएडी ने सभी इकाइयों को किया निलंबित appeared first on indias news.
You may also like
उत्तर प्रदेश: दलित को पेड़ से लटका कर पीटे जाने का क्या है पूरा मामला, अब तक क्या कार्रवाई हुई?
कार्टून: डर मत, आ जा
आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
VIDEO: PPL फाइनल में डबल ड्रामा! पहले बाउंड्री पर चमत्कारी कैच, फिर 90 सेकंड लेट होने पर अगला बल्लेबाज टाइम्ड-आउट
Flipkart Freedom Sale 2025: सेल में आईफोन खरीदने का मौका, हजारों रुपये की होगी बचत