Next Story
Newszop

बिहार में 'न्याय के साथ विकास' का नारा, अशोक चौधरी ने गिनाए सीएम नीतीश के काम

Send Push

पटना, 11 अप्रैल . बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखे हमले किए और प्रदेश के मुख्‍यमंत्री नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

अशोक चौधरी ने विपक्ष की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा को लेकर कहा, “नया-नया चुनाव आया है, तो नया-नया नारा देने में लगे हैं. जनता देख रही है कि हमने क्या किया है. हमने जनता से 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोज़गार देने का वादा किया था, जिसे बढ़ाकर हमने 12 लाख किया है. अभी तक आठ से साढ़े आठ लाख लोगों को नौकरी और रोजगार मिल चुका है. चुनाव तक ये आंकड़ा 12 लाख पार कर जाएगा. जो आंकड़े हैं, हम सब कुछ जनता के सामने रखेंगे.”

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाए गए आरोपों पर मंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम ही होता है बोलते रहना. लेकिन नीतीश कुमार काम कर रहे हैं. वह बारिश में भीग-भीगकर जनता की सेवा में लगे हैं. प्रगति यात्रा इसका प्रमाण है. जनता को अब तय करना है कि बिहार को चरवाहा विद्यालय चाहिए या आईआईटी-एनआईटी जैसी संस्थाएं. सड़क, पुल और विकास चाहिए या लाठी घुमावन और तेल पिलावन रैली. बिहार में प्रगति यात्रा की जरूरत है, भाषणबाजी की नहीं.

डीएम से लेकर सांसद तक को लोग दौड़ा रहे हैं, विपक्ष का आरोप है कि शासन काम नहीं कर रहा. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता को पता है कि नीतीश कुमार क्या काम कर रहे हैं, हमें किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. चुनाव में हम भी अपने चेहरे और चिन्ह के साथ जनता के बीच जाएंगे, जनता तय करेगी. हम लोग दो नारों के साथ जनता के बीच जा रहे हैं, ‘न्याय के साथ विकास’ और ‘पूरा बिहार मेरा परिवार’. हमें विश्वास है कि बिहार की जनता नीतीश जी के किए गए विकास कार्यों पर एक बार फिर मुहर लगाएगी.

प्रशांत किशोर को लेकर पूछे गए सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि उन्हें शुभकामनाएं. वहीं, अश्विनी चौबे के नीतीश कुमार पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि उनकी अपनी सोच है, हर किसी की अपनी राय होती है. जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आता है, लोग अपने-अपने ढंग से बयान देते हैं.

इसके अलावा, राहुल गांधी के जनाधार पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रयास हर कोई करता है, लेकिन समय ही बताएगा कि किसका जनाधार टिकता है. आरजेडी पर जुबानी हमला बोलते हुए चौधरी ने कहा कि जब तक कांग्रेस और आरजेडी साथ हैं, तब तक उनका कुछ नहीं हो सकता.

पीएसके/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now