Mumbai , 25 अक्टूबर . Actress सोनम बाजवा और Actor हर्षवर्धन राणे स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं.
इस फिल्म के गाने, खासकर ‘दिल दिल दिल’ और ‘बोल कफ्फारा’, को नए वर्जन में रिलीज किया गया. ऐसे ही Bollywood में कुछ पुराने गाने हैं, जिन्हें नए अंदाज में पेश किया गया है और वे हिट भी रहे. आइए, ऐसे ही कुछ रीक्रिएटेड गानों पर नजर डालते हैं, जो दर्शकों के बीच धूम मचा चुके हैं.
दिलबर-दिलबर- साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ का गाना ‘दिलबर-दिलबर’ उस दौर का सुपरहिट ट्रैक था. गाने को अल्का यागनिक ने अपनी आवाज दी थी. वहीं, इसका नया वर्जन साल 2018 में रिलीज की गई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में आया था. इस गाने में Actress नोरा फतेही ने अपने शानदार डांस मूव्स से सबको दीवाना बना दिया था.
साकी-साकी- साल 2004 की फिल्म मुसाफिर में संजय दत्त और कोएना मित्रा पर फिल्माया गया गाना साकी-साकी को उस दौर में काफी पसंद किया गया था. वहीं, इसका नया वर्जन साल 2019 में फिल्म ‘बाटला हाउस’ में आया था. इस बार भी नोरा फतेही ने अपने डांस से दर्शकों को दीवाना बनाया.
दिल चोरी साड्डा हो गया – म्यूजिक एल्बम चोरनी का मशहूर गाना ‘दिल चोरी साड्डा हो गया’ का नया वर्जन साल 2018 में रिलीज की गई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में रिलीज किया गया था. गाने में कार्तिक, नुसरत और सनी सिंह थे. रिलीज के बाद गाना काफी ट्रेंड पर रहा था.
हम्मा हम्मा – 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉम्बे’ का गाना ‘हम्मा हम्मा’ उस समय का ब्लॉकबस्टर ट्रैक था. इसका रीमिक्स वर्जन 2017 में फिल्म ‘ओके जानू’ में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर पर फिल्माया गया.
रश्क-ए-कमर- नुसरत फतेह अली खान की रचना ‘रश्क-ए-कमर’ का रीमिक्स वर्जन टी-सीरीज ने अपनी एल्बम में नए वर्जन में रिलीज किया था. यह गाना social media पर काफी ट्रेंड पर रहा था.
–
एनएस/डीकेपी
You may also like

इस फिल्म के एक सीन में झोंकी गई मुंबई के सब जेनरेटर की ताकत, 108 साल पुरानी बुक से ली कहानी, जीते 5 नेशनल अवॉर्ड

शाहजहांपुर: तेजाब हमले के बाद 28 साल तक युवती ने लड़ी लड़ाई, राज्य-केंद्र से मदद में मिले सिर्फ 5 लाख रुपये

पुरुषों के लिए वरदान है ये फल: स्टैमिना से लेकर स्पर्म` काउंट तक होगा जबरदस्त फायदा

दो फेरे होते ही रुकवा दी गई शादी दूल्हा और दुल्हन` का बताया ऐसा राज़ की हर किसी की फटी की फटी रह गयी आंखें

NZ vs ENG: हैरी ब्रूक का तूफानी शतक गया बेकार,न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में इंग्लैंड को दी मात




