इस्लामाबाद, 13 नवंबर . पाकिस्तान के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) क्षेत्र में एक पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.
क्षेत्र के प्रवक्ता फ़ैज़ उल्लाह फराक ने बताया कि मंगलवार को डायमर जिले के थालिची इलाके में 26 लोगों को ले जा रही एक पैसेंजर कोच नदी में गिर गया.
प्रवक्ता के अनुसार, स्थानीय लोग और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने दो लोगों की जान बचाने में कामयाबी हासिल की.
प्रवक्ता ने बताया, “बचाव दल ने 16 शवों और दो घायलों को बाहर निकाल लिया है.” इसके अलावा अभी भी आठ लोग लापता हैं.
अधिकारी ने बताया कि इस कोच के जरिए शादी के मेहमानों जीबी क्षेत्र के अस्तोर इलाके से देश के पूर्वी चकवाल जिले जा रही थी, जब यह हादसा हुआ.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई. साथ ही अधिकारियों को लापता लोगों की खोज के लिए पूरी कोशिश करने का निर्देश दिया.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
मणिपुर में फिर हिंसा: केंद्रीय बल के दो हजार और जवान भेजे गए
महाराष्ट्र चुनाव से बड़ी खबर, कांग्रेस ने ठोका सीएम पद पर दावा, दिग्गज बोले- MVA जीते तो…
AirPort Tips- क्या एयरपोर्ट आपका सामान खो गया हैं, तो चिंता नहीं iPhone करेगा सामान ढूंढने में मदद
'बटेंगे तो काटेंगे' महाराष्ट्र में 'नो एंट्री', योगी के नारे पर बीजेपी की दिग्गज महिला नेता ने जताई आपत्ति
SA vs IND Highlights: वर्मा ने धोया तो अर्शदीप ने लगाया जीत का तिलक... इन 5 सूरमाओं के आगे साउथ अफ्रीका का सरेंडर