पटना, 17 जुलाई . बिहार के Chief Minister ने Thursday को बड़ा ऐलान किया. ये फ्री बिजली को लेकर था. सीएम की ये घोषणा 1 करोड़ 67 लाख लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. Chief Minister नीतीश कुमार ने बीते 17 दिनों में जन कल्याण से जुड़े 10 अहम फैसले लिए हैं. इनमें युवा, बुजुर्ग, कलाकार, महिलाओं समेत समाज के सभी वर्गों का खास ख्याल रखा गया है.
नीतीश कुमार ने Thursday को एक दिन में ही दो घोषणाएं कीं. एक फैसले में उन्होंने बिहार की जनता को 125 यूनिट तक फ्री बिजली का तोहफा दिया. Chief Minister ने ऐलान किया कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. सीएम नीतीश कुमार के मुताबिक, इस फैसले से राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा.
इसी के साथ Chief Minister नीतीश कुमार ने ‘कुटीर ज्योति योजना’ पर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा. कुटीर ज्योति योजना के तहत जो गरीब परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च State government करेगी.
इससे पहले, 16 जुलाई को बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर उठाया. Chief Minister नीतीश ने सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना और नियुक्ति के लिए जल्द टीआरई-4 की परीक्षा लेने को कहा. इन नियुक्तियों में भी 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को दिया जाएगा.
13 जुलाई को बिहार सरकार ने प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार की ‘गारंटी’ दी. उन्होंने 2025 से 2030 के बीच एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसके लिए हाई लेवल कमेटी के गठन की घोषणा भी की गई. उन्होंने भविष्य में बिहार में कर्पूरी ठाकुर के नाम पर एक कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना करने का भी ऐलान किया.
इससे तीन दिन पहले यानी 10 जुलाई को नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान किया. तयशुदा राशि में बड़ा इजाफा किया. उन्होंने घोषणा की कि राज्य में वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है.
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बड़ा फैसला 9 जुलाई को लिया गया. सीएम ने कहा कि अब सभी सरकारी और संविदा नियुक्तियों में केवल बिहार की मूल निवासी महिलाओं को ही 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण मिलेगा.
एक दिन पहले यानी 8 जुलाई को नीतीश कुमार ने ‘बिहार युवा आयोग’ का गठन करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि State government ने बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी दे दी है, जो युवाओं को रोजगार, शिक्षा और नशामुक्ति जैसे मुद्दों पर नीति सुझाव देगा. आयोग में अधिकतम उम्र 45 वर्ष तय की गई है.
Chief Minister नीतीश कुमार ने 3 जुलाई को कलाकारों को पेंशन के लिए कदम उठाए. बिहार के वरिष्ठ और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को 3000 रुपये मासिक पेंशन देने की योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दी.
2 जुलाई को राज्य में नई ‘Chief Minister प्रतिज्ञा’ योजना का ऐलान किया गया. हाल ही में बिहार कैबिनेट ने इसको हरी झंडी दी थी. योजना के तहत युवाओं को कौशल विकास के लिए 4000 से 6000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. एक लाख युवाओं को इंटर्नशिप का लाभ दिया जाएगा.
–
डीसीएच/
The post महिला आरक्षण से फ्री बिजली तक…बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 17 दिन में लिए 10 बड़े फैसले first appeared on indias news.
You may also like
कोविड काल में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने घोटाला किया था : आशीष सूद
पानी में बह गई कार, एमपी में भारी बारिश से हाहाकार, मौसम विभाग ने 11 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट
प्रसिद्ध गायक कॉनी फ्रांसिस का निधन, संगीत जगत में शोक की लहर
बड़े होकर क्या बनना है? रील-वीडियो देखकर तय कर रहे 70% Gen Z, अमेरिकी स्टडी में खुलासा
डोसा हो या चीला...अब ना तवे पर चिपकेगा और ना ही जलने की होगी टेंशन, गुड्डी की रसोई से मिला नमक वाला आसान तरीका