नोएडा, 28 जुलाई . उत्तर प्रदेश के हापुड़ में Sunday देर रात उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट, बिहार पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में इनामी बदमाश मारा गया. मारे गए बदमाश का नाम डब्लू यादव है.
पुलिस ने बताया कि बदमाश की पहचान डब्लू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव निवासी थाना साहेबपुर कमाल, जिला बेगूसराय (बिहार) के रूप में हुई है.
डब्लू यादव हत्या के एक संगीन मामले में वांछित था और बिहार पुलिस ने उस पर 50,000 का इनाम घोषित कर रखा था. वह बेगूसराय जिला अंतर्गत कुख्यात अपराधियों में शुमार था और उसका नाम ए-121 रजिस्टर्ड गैंग लिस्ट में दर्ज था.
पुलिस के अनुसार, डब्लू यादव ने 24 मई 2025 को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम पार्टी) के प्रखंड अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार उर्फ राकेश को अगवा कर बेदर्दी से मार दिया था. हत्या के बाद शव को बालू में दबा दिया गया था. इस मामले में थाना साहेबपुर कमाल में मुकदमा दर्ज किया गया था.
इतना ही नहीं, डब्लू यादव पर पूर्व में भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. वर्ष 2017 में उसने एक गवाह महेंद्र यादव की हत्या कर दी थी, जिसने अदालत में उसके खिलाफ गवाही दी थी. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, डब्लू यादव के खिलाफ कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के 2, लूट के 2, डकैती का 1, हत्या के प्रयास के 6, रंगदारी के 2 समेत कई गंभीर मामले शामिल हैं. मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. बिहार पुलिस लंबे समय से डब्लू यादव की तलाश में जुटी थी. उसके बाद उत्तर प्रदेश की एसटीएफ यूनिट से उसे पकड़ने के लिए मदद ली गई थी.
–
पीकेटी/केआर
The post नोएडा एसटीएफ, बिहार और हापुड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बेगूसराय का कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव ढेर appeared first on indias news.
You may also like
दिमाग घुमा देगी ये तस्वीर! फोटो में छिपी हैं कितनी चिड़ियां, गिनकर सिर्फ 1% लोग ही दे पाएंगे सही जवाब
सरकार मुठभेड़ के लिए चर्चा का इंतजार कर रही थी… सपा सांसद रमाशंकर राजभर कश्मीर में एनकाउंटर पर क्या बोल दिए
बिना 10000 कदम चले भी घट सकता है वजन, एक्सपर्ट ने बताये रोजाना 300 -500 कैलोरी बर्न करने के अमेजिंग टिप्स
NASA पर भी छंटनी की गाज गिरी: करीब 4000 कर्मचारियों की छुट्टी, अमेरिका में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए
देश के 2 सबसे गरीब आदमी एमपी में, एक की सालाना कमाई 0 तो दूसरे की 3 रुपये, लोग हैरान नहीं, मजे ले रहे हैं