New Delhi, 3 नवंबर . भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को वनडे विश्व कप में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया. India की इस ऐतिहासिक जीत पर देशभर से टीम को शुभकामनाएं मिल रही हैं. टीम इंडिया की जीत पर साउथ फिल्मों के सुपरस्टारों ने भी बधाई दी है.
सुपरस्टार महेश बाबू ने महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई देते हुए social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि क्या अद्भुत क्षण है. भारतीय महिला टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण धैर्य और चरित्र दिखाया है और यह चैंपियन बनने का क्षण India की हर चीज को परिभाषित करता है.
फिल्म Actor मोहनलाल ने एक्स पर लिखा कि इतिहास रच दिया गया है और वह नीले रंग में रंगा गया है. हमारी महिला टीम इंडिया ने दुनिया को दिखा दिया है कि दृढ़ संकल्प और एकता से क्या हासिल किया जा सकता है. आपने लाखों लोगों को प्रेरित किया है और पूरे देश को गर्व से भर दिया है.
Actor और राजनेता कमल हसन ने एक्स पोस्ट में लिखा कि भारतीय महिला क्रिकेट का 1983 का वो पल आ गया है. आपके नाम लोककथाओं में अमर रहेंगे. उनकी विरासत लाखों सपनों को जगाएगी. बधाई हो, टीम इंडिया.
मेगास्टार चिरंजीवी ने social media हैंडल पर महिला क्रिकेट टीम की फोटो पोस्ट कर लिखा कि भारतीय क्रिकेट के लिए कितना गौरवशाली और ऐतिहासिक दिन है.
महिला विश्व कप 2025 में इस शानदार जीत के लिए हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई. यह हर उस युवा लड़की की जीत है जिसने सपने देखने की हिम्मत की, हर उस माता-पिता की जीत है जिसने उन पर विश्वास किया और हर उस प्रशंसक की जीत है जिसने गर्व से जयकार की. चमकते रहो और बाधाओं को तोड़ते रहो. जय हिंद.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

सूडान में विद्रोहियों ने किया भारतीय का अपहरण, हथियार दिखाकर पूछा- क्या तुम शाहरुख को जानते हो

ट्यूनीशिया में फंसे झारखंड के 48 कामगारों की वतन वापसी तय, 3 महीने से फंसे कामगारों को मिली राहत

शादी के बाद विवाद: दुल्हन ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार

आयुर्वेद का ब्रह्मास्त्र : अश्वगंधारिष्ट से पाएं ताकत, ऊर्जा और मानसिक शांति

अर्थतंत्र की खबरें: अक्टूबर में दफ्तरों की नौकरी में नौ प्रतिशत की गिरावट और शेयर बाजार में तेजी




