चरखी दादरी, 13 अप्रैल . हरियाणा सरकार के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने ओलंपियन और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को खेलों में राजनीति न करने की नसीहत दी है.
चरखी दादरी के जनता कॉलेज स्टेडियम में आयोजित नेशनल महिला और पुरुष सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए गंगवा ने कहा कि विनेश फोगाट के ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बावजूद हरियाणा सरकार ने उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विनेश को सम्मान देने का वादा किया था, जिसे सरकार ने पूरा किया.
गंगवा ने कहा, “हरियाणा सरकार ने विशेष कैबिनेट बैठक में विनेश फोगाट को सम्मान देने का फैसला लिया था. मुख्यमंत्री ने जो जुबान दी, उसे पूरा करके दिखाया. हमारी खेल नीति की बदौलत ही खिलाड़ी विदेशों में देश का परचम लहरा रहे हैं.”
उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की खेल नीति देश में सर्वश्रेष्ठ है और राज्य खिलाड़ियों को सबसे अधिक पुरस्कार देता है. इसका परिणाम हाल के ओलंपिक में देखने को मिला, जहां भारत को मिले कुल पदकों में से आधे से अधिक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते.
उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. बेहतर सुविधाओं और प्रोत्साहन के कारण ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. सरकार का फोकस खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता देना है ताकि वे वैश्विक मंच पर देश का नाम रौशन करें.
मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस अलग-अलग गुटों में बंटी हुई है. विचारों में एकजुटता न होने के कारण पार्टी में गुटबाजी चरम पर है, जिसका नतीजा है कि पार्टी अब तक नेता प्रतिपक्ष तक नहीं चुन पाई.
गंगवा ने तंज कसते हुए कहा, “नेता प्रतिपक्ष होता तो सरकार के कार्यों पर सवाल उठा सकता था, लेकिन सरकार पर अंगुली उठाने वाला कोई विपक्षी बचा ही नहीं है.”
–
एकेएस/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
आईडब्ल्यूएलएफ एथलीट आयोग की अध्यक्ष चुनी गईं मीराबाई चानू
यात्री वाहनों की थोक बिक्री वित्त वर्ष 2024-25 में दो फीसदी बढ़ी : सियाम
यमुनानगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना, गौरवशाली पल: कंवर पाल
भारतीय वायुसेना के एयर शो में एंट्री निशुल्क, एसडीओ ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा
राजगढ़ःयुवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु