पिंपरी चिंचवड, 3 सितंबर . महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड शहर में अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. 20 दिन तक चलाए गए विशेष अभियान में अब तक 111 अपराधियों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे के नेतृत्व में 13 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक चलाए गए विशेष अभियान में अब तक 111 अपराधियों को हिरासत में लिया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.
पुलिस कमिश्नर चौबे ने शहर के सभी पुलिस थानों और क्राइम ब्रांच की यूनिट्स को आदेश दिया था कि वे अवैध रूप से देसी पिस्तौल और धारदार हथियार रखने वाले और उनका इस्तेमाल करने वाले अपराधियों की पहचान करें और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
इसके बाद पुलिस टीमों ने सक्रियता से जांच शुरू की और शहर के कोने-कोने से हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को चिह्नित किया. पिछले 20 दिनों में 111 अपराधियों को हिरासत में लिया गया.
कमिश्नर विनय कुमार चौबे ने जानकारी दी कि हिरासत में लिए गए 45 अपराधियों के पास से 50 देसी पिस्तौल और 79 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. वहीं, अन्य 66 अपराधियों के पास से 116 धारदार हथियार मिले, जिन्हें वे अवैध रूप से रखे हुए थे.
इन अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने अब तक 94 अलग-अलग First Information Report दर्ज की. सभी के खिलाफ अवैध हथियार रखने और उनका इस्तेमाल करने के तहत कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे ने कहा, “पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय में 13 अगस्त से 2 सितंबर तक अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई. इसमें क्राइम ब्रांच और सभी थानों ने मिलकर काम किया. अभियान के दौरान कुल 111 अपराधियों को पकड़ा गया, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए.”
उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जो भी अपराधी समाज में डर और खतरे का माहौल बनाते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. आगे की कार्रवाई जारी है और पुलिस का कहना है कि जो भी और नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
GST 2.0 से आपकी जेब को कितनी राहत? सरकार की वेबसाइट पर चेक करें बचत का हिसाब!
EU ने Google पर लगाया €2.95 बिलियन का जुर्माना, ट्रम्प ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी
भारत में 7 सितंबर को होगा पूर्ण चंद्रग्रहण, जानें कैसे देखें
क्या है प्रेम का असली अर्थ? जानिए इस कविता में छिपे गहरे भाव
राजस्थान : उदयपुर में बाढ़ का कहर, आहड़ नदी के उफान से घर-गाड़ियां जलमग्न, प्रशासन अलर्ट