बुलंदशहर, 16 मई . उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई.
यह हादसा कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र के रौंडा गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि डीसीएम सवार लोग पंजाब में भट्टे से मजदूरी करके अपने घर शाहजहांपुर जा रहे थे. तभी डीसीएम की तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि डीसीएम में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 36 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ अनूपशहर समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने डीसीएम सवार सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद डॉक्टरों ने 27 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मेरठ हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया है.
एसपी तेजवीर सिंह ने बताया, “16 मई की सुबह बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग पर जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हादसा हुआ. पंजाब के मोडा से शाहजहांपुर और हरदोई जा रही एक गाड़ी के चालक को नींद आ गई और गाड़ी आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई थी. इस गाड़ी में 36 यात्री सवार थे. सूचना मिलने पर जहांगीराबाद और आसपास के थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को बुलंदशहर जिला अस्पताल पहुंचाया. लाए गए 34 घायलों में से तीन लोगों की मौत हो गई है, बाकी 27 लोगों को रेफर किया गया है.”
15 मई को हरदोई में यात्रियों से भरी ऑटो और डंपर की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा, कई लोग घायल भी हुए थे.
इससे पहले, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पांच यात्रियों की बस में जलकर मौत हो गई. डबल डेकर बस पटना से दिल्ली आ रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.
–
एफएम/केआर
You may also like
SM Trends: 16 मई के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
प्रियंका गांधी ने कहा, 'बीजेपी के लोग सेना को कर रहे हैं अपमानित'
5 साल बाद फिर शुरू हो रही है कैलाश मानसरोवर यात्रा, श्रद्धालुओं में उत्साह... रजिस्ट्रेशन से तारीख तक हर डिटेल
अगर मैं कोच होता तो रोहित शर्मा... रवि शास्त्री के निशाने पर आ गए गौतम गंभीर!
WWE Money in the Bank 2025: संभावित मैचों की चर्चा