अलवर, 7 नवंबर . Rajasthan के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ के निकट दिल्ली-Mumbai सुपर एक्सप्रेसवे पर Thursday देर रात करीब ढाई बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
सड़क हादसा चैनल नंबर 122 के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार में दौड़ रही एक स्कॉर्पियो कार का बैलेंस बिगड़ने से वह 5 से 10 बार पलट गई. हादसे में कार सवार चार युवकों में से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतक की पहचान राजगढ़ क्षेत्र के धमरेड निवासी कप्तान सिंह (उम्र अज्ञात) के रूप में हुई है. Police ने शव को लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की मोर्चरी में रखवाया है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर जिला अस्पताल से jaipur के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
Police के अनुसार, हादसा अलवर के राजगढ़ निवासी जितेंद्र पुत्र पप्पूराम जाटा (उम्र अज्ञात, वार्ड नंबर 6) की हाल ही में खरीदी गई नई महिंद्रा स्कॉर्पियो से जुड़ा है. जितेंद्र ने कुछ दिन पहले ही यह लग्जरी एसयूवी खरीदी थी और उसे मॉडिफाई कराने के लिए दिल्ली ले गए थे. दिल्ली से राजगढ़ लौटते समय रात के सन्नाटे में स्कॉर्पियो चैनल नंबर 122 के पास पहुंची, तभी अचानक तेज धमाके के साथ कार का संतुलन बिगड़ गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार हवा में उछलती हुई कई बार पलटी मारती चली गई और सड़क किनारे जाकर रुक गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार अन्य सदस्यों में धर्मेंद्र पुत्र पप्पूराम जाटा (26 वर्ष), राकेश पुत्र जगदीश (21 वर्ष) और डेनी पुत्र पप्पूराम (30 वर्ष), सभी राजगढ़ निवासी, शामिल थे. ये सभी युवक दिल्ली से लौट रहे थे और जितेंद्र ही कार चला रहा था.
शुरुआती जांच में Police ने हादसे का कारण कार की अधिक रफ्तार और अचानक ब्रेक लगने से बैलेंस बिगड़ना बताया है. इस मामले में फोरेंसिक जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चलेगा.
–
एससीएच
You may also like

शेफील्ड शील्ड : 8 साल में पहली बार, स्टीव स्मिथ को मिली न्यू साउथ वेल्स की कमान

Bihar Election 2025 Second Phase District Wise: बिहार में अब दूसरे चरण की वोटिंग, जानिए किस जिले की किस सीट पर 11 नवंबर को मतदान

पेंशनरों के लिए जरूरी खबर! 30 नवंबर तक करें ये काम, नहीं तो रुक जाएगी पेंशन

बागेश्वर सरकार की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा: 10 दिन, 15 किलोमीटर और 7 संकल्प

आजम खान और अखिलेश यादव की महत्वपूर्ण मुलाकात: राजनीति में नया मोड़




