अमृतसर, 6 जुलाई . आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा रविवार को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका और लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा, “आज हमें उनके दिव्य दर्शन का अवसर मिला, इसके लिए हम ईश्वर का धन्यवाद करते हैं. साथ ही हमें संगत के दर्शन करने का भी अवसर मिला.” श्री हरमंदिर साहिब को दरबार साहिब के नाम भी जाना जाता है.
कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि श्री गुरु रामदास के आगामी शहीदी दिवस और अमृतसर शहर की स्थापना के शताब्दी समारोह को लेकर धार्मिक संस्थाओं एवं बुद्धिजीवियों की राय से बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने वाहेगुरु के दर्शन और दीदार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.
विधानसभा स्पीकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हमने पंजाब और देश की मानवता के कल्याण और कला की उन्नति के लिए प्रार्थना की है.” जब उनसे विधायक कुंवर विजय प्रताप को पार्टी से निकाले जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक मुद्दे स्पीकर के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं. मुझे इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति नहीं है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को पांच साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. कुंवर विजय प्रताप सिंह अमृतसर नॉर्थ से विधायक हैं. उन पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी को लेकर अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए थे.
कुंवर विजय प्रताप सिंह मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं. वह पंजाब कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने बतौर आईपीएस अमृतसर जोन के सीमावर्ती जिलों में शानदार काम किया, जिसके लिए वह राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित हो चुके हैं.
–
डीकेपी/एकेजे
You may also like
Orange ALERT: अगले 3 घंटे में हो सकती है मूसलधार बारिश, IMD ने 7-8 जुलाई के लिए भी जारी की चेतावनी
Health Tips: डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं बेलपत्र, इस प्रकार करें सेवन
जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को इंदौर में रोजगार पाने का सुनहरा मौका
भारी बारिश के चलते आज और कल स्कूलों में जबलपुर, उमरिया और मंडला जिले में अवकाश घोषित
गैस उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट: बिना ई-केवाईसी नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर, सरकार ने लागू की नई व्यवस्था